10.6 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsप्रदेशमहाराष्ट्र

एमएम मिठाईवाला दुकान पर चला मनपा का बुलडोजर,अवैधनिर्माण कर बनाये गये हिस्से को मनपा ने किया ध्वस्त 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
मुंबई। सड़क विस्तारीकरण को लेकर आज  मुंबई महानगरपालिका तोड़क विभाग द्वारा मलाड पश्चिम स्थित मिठाई की प्रसिद्ध दुकान एमएम मिठाईवाला के अगले भाग पर भारी कार्रवाई की गई। इस अवसर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिखाई दी। काफी अरसे से यहां तोडक कार्रवाई का अनुमान लगाया जा रहा था। आज हुई कार्रवाई में करीब 10 फीट रोड को चौड़ा किया गया तथा दुकान के ऊपर बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। एमएम मिठाई वाला दुकान सहित 6 अलग-अलग मिठाई की दुकानों के कुछ हिस्सों को ध्वस्त कर दिया। इनमें अन्य दो मिठाई की दुकानों दिल्ली स्वीट्स और जलपान स्नैक्स की दुकान भी शामिल है। पी/नार्थ के असिस्टेंट कमिश्नर किरण दिघावकर ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण में ये अवैध निर्माण आड़े आ रहे थे, और इन्होंने अतिक्रमण किया था। तोड़ी गई सभी 6 दुकानों ने सड़क के एक बड़े हिस्से पर कब्जा जमाया हुआ था। वहीं दुकान मालिकों का कहना है कि उन्होंने किसी तरह का अवैधनिर्माण नहीं किया है, मनपा जानबूझकर परेशान कर रही है।
गौरतलब है कि मालाड पश्चिम में रेलवे स्टेशन से सटे कस्तूरबा रोड पर यह सभी दुकाने हैं। यह सड़क स्थानीय लोगों के बीच स्टेशन रोड के रूप में जानी जाती है। यहां से बेस्ट बसों के साथ-साथ निजी वाहनों और सार्वजनिक वाहनों का आवागमन लगा रहता है। यह सड़क काफी व्यस्त सड़क मानी जाती है। इस सड़क पर फेरीवालों के साथ-साथ दुकानदारों द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया था। इसके खिलाफ कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिकायत भी की थी, लेकिन राजनीतिक और धन की ताकत की वजह से इन दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। वहीं लोगों का कहना है कि यहां पहले ही यह कार्रवाई होनी चाहिए थी। जिन छह दुकानों में तोड़क कार्यवाई की गई है उसमें से तीन मिठाई की फ्रेंचाइजी दुकाने थीं, जबकि अन्य तीन दुकानें मोबाइल और युटिलिटी स्टोर की थीं। वहीं मनपा अधिकारी ने बताया कि इनमें से प्रत्येक दुकान ने अपनी दुकानों से दो मीटर आगे तक और 30 फीट लंबाई तक अवैध कब्जा किया हुआ था।

Related posts

 श्री एल जी हरिया मल्टीपर्पज स्कूल की छात्रा ने किया राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन

starmedia news

वलसाड में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विशेष सहायक की विदाई समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन

starmedia news

Legendary Super Star Zeenat Aman Believes Imlibenla Wati Deserves To Be In Bollywood

cradmin

Leave a Comment