6.2 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsगुजरातप्रदेश

सरीगाम लक्ष्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सरीगाम जीटीयू के छात्रों को सम्मानित किया गया

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड/सरीगाम। लक्ष्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सरीगाम द्वारा वर्ष 2022-2023 के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरण का भव्य आयोजन किया गया। जीटीयू में प्रथम स्थान व टॉप-10, श्रेष्ठता, सहभागिता, सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज की ओर से सम्मानित किया गया।
वर्ष 2022-23 के दौरान कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर शैक्षणिक उपलब्धि के अलावा, छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं, गतिविधियों और खेल, एनएसएस, कार्यशालाओं, निबंध लेखन, पोस्टर बनाने आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन और उपलब्धि के लिए प्रमाण पत्र और पदक से सम्मानित किया गया।
कैंपस के ध्वनि ओडिटोरीयम में कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले महाविद्यालय के 700 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे। दीप प्रज्जवलित, गणेश स्तुति एवं अतिथि सत्कार से प्रारंभ हुए कार्यक्रम के दौरान विजेता छात्र-छात्राओं के हर्ष, गर्व एवं उत्साह के वातावरण में पुरस्कार वितरण प्रारंभ हुआ। शैक्षणिक सफलता के लिए युनिवर्सिटी स्तर के कॉलेजों के कुल 21 जितने विद्यार्थियों ने टॉप 10 में स्थान पाने के बदले तथा डिग्री सिविल में से जीटीयु गोल्ड मेडलिस्ट तेजल माह्यावंशी, डी. वोक. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में से तुषार भानुशाली व तनिषा पालसेटकट प्रथम स्थान के लिए सम्मानित किया गया। जी. टी. यु. परीक्षा में उच्च परिणाम प्राप्त कर डी. ई., डी. वॉक. बी. ई. व बी. वॉक. के विभिन्न वर्ग के 80 जितने टॉप रेंकरर्स विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
 इसके अलावा कॉलेज द्वारा आयोजित जीटीयु संलग्न कम समय में डिप्लोमा कोर्स अंतर्गत सोलार कोर्स में डिग्री इलेक्ट्रिकल के 33 विद्यार्थी, साइबर सिक्योरिटी कोर्स में डिग्री और डिप्लोमा के 26 जितने विद्यार्थी तथा पी. एच.पी. कार्यशाला में 64 विद्यार्थी कुल 130 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम छात्रों के लिए एक उत्सव के सम्मान होता है। जहां अपनी सफलता के लिए सर्टिफिकेट, मेडल व तालियों के साथ मिला सम्मान तथा प्रेरक शब्दों से दिशानिर्देश एक प्रेरक करियर और संस्कृति का सिंचन बन जाती है। वहीं लक्ष्मी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों में उत्साह, हुंकार और गर्व का माहौल देखा गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम समन्वयक प्रो. विरल प्रजापति (प्रमुख, आईटी) ने कार्यक्रम को सफल बनाने और लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए सभी अतिथियों और छात्रों, स्वयंसेवकों, शिक्षकों के साथ-साथ प्रबंधन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। छात्रों के साथ-साथ उनके बहुमूल्य समय के लिए भी आभार प्रकट किया।

Related posts

वलसाड में विश्वास से विकास यात्रा का जिला स्तरीय कार्यक्रम. 16.88 करोड़ की 11 परियोजनाओं का ई-लोकार्पण और खातमुहूर्त किया गया. 

cradmin

अमर फाउंडेशन ने किया प्रधान बृजकेसर यादव फौजी का सम्मान। 

cradmin

बोरीवली में कांग्रेस जिंदाबाद के नारों के साथ मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन

starmedia news

Leave a Comment