8.3 C
New York
Tuesday, Apr 23, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsदेशप्रदेशमहाराष्ट्र

देशवासियों ने सुनी प्रधानमंत्री के 100 वें मन की बात, मुंबई और भायंदर में दिखा उत्साह का माहौल

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम का यह 100वां एपिसोड था, जो हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होता है। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 100वें एपिसोड को लेकर हजारों चिठ्ठियां और संदेश मिले. ये चिठ्ठियां पढ़कर मन भावुक हो गया. पीएम ने कहा कि लोगों ने मुझे मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने पर बधाई दी है, लेकिन असल बधाई के पात्र तो इसके श्रोता है।

प्रधानमंत्री के मन की बात से समाज के हर वर्ग को मिली प्रेरणा–कृपाशंकर सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 वें मन की बात सुनने और देखने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह द्वारा सांताक्रुज पूर्व के वाकोला स्थित विश्वकर्मा हॉल में सुंदर व्यवस्था की गई। लोगों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ शांतिपूर्वक प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में बीजेपी के महाराष्ट्र सचिव एडवोकेट अखिलेश चौबे, बीजेपी नेता कृपाशंकर पांडे, भारतीय जनता युवा मोर्चा के मुंबई उपाध्यक्ष शिवम सिंह, कालीना विधानसभा के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत मोरे, वरिष्ठ समाजसेवी रामबक्स सिंह, अखिलेश सिंह, उद्योगपति जितेंद्र सिंह, बबलू सिंह,सुरेंद्र सिंह, प्रकाश मोरे आदि का समावेश रहा। मन की बात सुनने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कृपाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात से समाज के सभी वर्ग के लोगों को अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। कालीना विधानसभा की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री को मन की बात के शानदार 100 एपिसोड की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता दिल से फिर मोदी जी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।

शिवसैनिकों ने भी सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात, राम यादव के नेतृत्व में दहिसर में हुआ आयोजन:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें मन की बात सुनने के लिए एक तरफ जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी जोश और उत्साह देखने को मिल रहा था, वहीं शिवसैनिकों ने भी पूरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। शिवसेना शाखा क्रमांक 1,दहिसर में शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक तथा विभाग प्रमुख प्रकाश सुर्वे के मार्गदर्शन तथा उपविभाग प्रमुख राम यादव के मार्गदर्शन में हजारों शिवसैनिकों ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। इस अवसर पर राम यादव, शाखा प्रमुख विल्सन स्वरेश, महिला शाखा प्रमुख रेखा यादव के अलावा सभी उप शाखा प्रमुख, सभी गटप्रमुख तथा शिवसैनिक उपस्थित रहे।

नगरसेविका स्नेहा पांडे के कार्यालय में लोगों ने सुनी मन की बात:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें मन की बात सुनने और देखने के लिए आज पूर्व नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे के भाजपा जनसेवा जनसंपर्क कार्यालय , ऑफ़िस न 3,सोनम बसेरा,फेस 9,महलक्ष्न्मी स्वीटस के पास,न्यू गोल्डन नेस्ट भायंदर पूर्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पान्डे, स्नेहा पांडे , अमरनाथ तिवारी,एल आर पांडे ,एड़ अरुण दुबे,बी एस पाठक, फूलकुमार झा,के डी लाल, प्रदीप तिवारी, रविन्द्र तिवारी, जयप्रकाश तिवारी, अरविंद शुक्ल,नितिन ओझा,अभिषेक दुबे, गोविंद दुबे,अविनाश चौरसिया,संजय चौहान, विशाल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

मीरा रोड में सैकड़ों लोगों ने एक साथ सुनी मन की बात:-

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 वें एपिसोड “मन की बात” के प्रसारण को एक साथ एकत्रित होकर देखने एवं सुनने के लिये आज बीजेपी के पूर्व नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे द्वारा भाजपा जनसंपर्क सेवालय संस्कृति-1, शाप नं.-1 पूनमविहार पी.जी.वोरा स्कूल रोड मीरारोड पूर्व में सुंदर आयोजन किया गया। इस 100 वें ऐतिहासिक संदेश के एपिसोड को देखने एवं सुनने के लिये यहां भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मनोज रामनारायण दुबे ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

सब्जी और फूल विक्रेताओं ने भी सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 वीं मन की बात को सुनने के लिए मुंबई में जगह-जगह बीजेपी पदाधिकारियों द्वारा सेंटर बनाए गए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम लोगों ने भी प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। मुंबई के माटुंगा स्थित मशहूर भाजी व फूल मार्केट में , मुंबई बीजेपी प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल भारी संख्या में सब्जी और फूल विक्रेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी। इस अवसर पर राकेश बाफना सतीश शेट्टी संतोष अग्रहरी बबलू मिश्रा संदीप अग्रहरि सुमित व्यास मंगल अग्रहरि प्रदीप व्यास समेत सैकड़ों गणमान्य जन उपस्थित रहे।

अमरजीत मिश्र ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सुनी मन की बात:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 100 वीं मन की बात सुनने के बाद मुंबई के उत्तरभारतीय नेता अमरजीत मिश्र ने कहा क़ि मोदीजी, दुनिया तुझ पर हुई निहाल,क़ाशी के सांसद तूने कर दिया कमाल। उन्होंने कहा क़ि क़ाशी के सांसद मोदी जी ने भारत की कीर्ति को दुनिया में बढ़ाया है । यही कारण है कि यूनेस्को की डीजी ऑड्रे औले ने भी पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की तारीफ की। वाराणसी स्थित कपसेठी के अपने पैतृक गाँव गोविंदपुर से सीधे जुड़े रहनेवाले श्री मिश्र महाराष्ट्र में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त फ़िल्मसिटी के उपाध्यक्ष रहे हैं ।रविवार को वाराणसी महापौर चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए आए मुंबई के भाजपा नेता श्री मिश्र मध्यमेश्वर में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी संतोष सैनी के चुनाव कार्यालय में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु के साथ मन की बात कार्यक्रम में भी शामिल हुए । बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा क़ि अब तक पूर्वोत्तर के राज्यों की विशेषताओं से लेकर महाराष्ट्र के पुस्तक गाँव तक , बेटी – बचाओ , बेटी पढ़ाओ अभियान से लेकर स्वच्छता अभियान तक, वोकल फ़ॉर लोकल से लेकर लोकल फ़ॉर ग्लोबल तक , मृत्यु के पश्चात अंग दान कर दूसरों को जीवन देने से लेकर प्राचीन परंपराओं के जतन करने की सीख देने तक पीएम मोदी ने अपने मन की बात में शामिल कर लोगों का प्रबोधन किया। भाजपा नेता श्री मिश्र ने कहा कि देश की आजादी के बाद विभिन्न राज्यों के बीच भाषाई व सांस्कृतिक आदान प्रदान की परंपरा शुरू होनी चाहिए थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “एक भारत- श्रेष्ठ भारत” अभियान के अंतर्गत इसकी शुरुआत कर बड़ा काम किया। श्री मिश्र ने कहा कि क़ाशी में तमिल संगमम के बाद तेलगु संगमम का जो सांस्कृतिक अनुष्ठान शुरू किया गया है वह आने वाले समय में भारतीय भाषाओं के बीच एकता की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा।

Related posts

5.36 करोड़ों रुपए खर्च कर कुर्ला में 2 नए उद्यान विकसित करेंगी मनपा

starmedia news

 वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में आयोजित किया गया सोहनराज शाह अवार्ड समारोह

starmedia news

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की मध्यस्थता से कई वर्षो का विवाद सुलझा , वापी उद्योग को दी सौगात

starmedia news

Leave a Comment