16.7 C
New York
Tuesday, Apr 16, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

गुजरात स्थापना दिवस पर धरमपुर के लोगों को तोहफा, पांच नई एसटी बसों का किया गया शुभारंभ

ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में होगी आसानी, रात को बसें गांव में ही रुकेंगी:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। धरमपुर एसटी डीपो में 1 मई गुजरात स्थापना दिवस के अवसर पर तालुका के भीतरी क्षेत्रों के गांवों के लोगों को परिवहन सुविधा प्रदान करने के अच्छे इरादे से (1) मानी नाइट (2) चवरा नाइट (3) तढसीया नाइट (4) पांचवेरा नाइट (5) कोसबाडी नाइट के लिए मीनी बस का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर धरमपुर डीपो प्रबंधक भूमिकाबेन पटेल ने कहा कि अब तक इन गांवों में बसें चल रही थीं लेकिन राज्य सरकार द्वारा नई नक्कोर मिनी बस आवंटित की गई है। जिससे दूर दराज के गांवों के लोगों को तेज परिवहन की सुविधा होगी। यह मिनी बस गांव की संकरी सड़कों से आसानी से गुजर सकती है। ये पांचों बसें दिन में इन गांवों के शेड्यूल के मुताबिक चलेंगी और रात को भी उसी गांव में रुकेंगी। जिससे ग्रामीणों को आवागमन के लिए निजी वाहनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
इस शुभारंभ के मौके पर डॉ हेमतभाई पटेल, धरमपुर तालुका पंचायत के महामंत्री धनेशभाई चौधरी, तालुका पंचायत के सदस्य सर्वश्री हरिभाई, शिवजीभाई, कातिभाई, विजयभाई, रमनभाई, मोतीभाई, खानसिंहभाई और सरपंच मोहनभाई के अलावा मंडल परिवहन अधिकारी स्नेहल पटेल की उपस्थिती में धरमपुर के डीपो मैनेजर भूमिका पटेल द्वारा यात्रियों व जनता की सेवा के लिए बस का शुभारंभ किया गया।

Related posts

श्री स्वामीनारायण शिक्षा सेवा केंद्र सलवाव में आयोजित किया गया सैल्यूट तिरंगा एवं सिकल सेल एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम

starmedia news

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, क. जे. सोमैया परिसर को A + का दर्जा प्राप्त

starmedia news

चंद्रशेखर पर हुए हमले के विरोध में कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन

starmedia news

Leave a Comment