6.6 C
New York
Friday, Mar 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातज्वलंत मुद्देदेशप्रदेश

कितनी तैयार है वापी, लुधियाना गैस कांड जैसे त्रासदी से निपटने ???

मोटी कमाई करने वाले गैर जिम्मेदार औद्योगिक इकाइयों के लिए नसीहत , तथाकथित पर्यावरणवादी भी हुए अवसरवादी 
कृष्ण मिश्र “गौतम” 
 स्टार मीडिया न्यूज, वापी ।  जी हां, लुधियाना गैस कांड के बाद एशिया के जाने माने  औद्योगिक शहर से मशहूर गुजरात के वापी में भी लोग परेशान नज़र आ रहे हैं।
     दरअसल मामला पंजाब के लुधियाना में हुए गैस कांड में 11 लोगों की मौत हो गई है ,वहीं कई लोग मौत की जंग लड़ रहे है। इस गैस कांड में हुए प्रारंभिक जांच के अनुसार सीवरेज में औद्योगिक रसायन छोड़े जाने से हुए रिएक्शन के कारण जहरीली गैस हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का निर्माण हुआ और देखते ही देखते कुछ ही समय के भीतर कई लोगों को मौत की चपेट में ले लिया।
    मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी और लोगों को खैरात में मुवावजा दे कर मामला शांत कर दिया जाएगा , लेकिन उन गरीब परिवारों का क्या जिनकी जान चली गई , एक ही परिवार के डॉक्टर समेत 5 लोगों की मौत हो गई। चास्मदीदों के अनुसार पेड़ के पत्तों की तरह लोग गिरते जा रहे थे।
   बता दें, वापी औद्योगिक विस्तार में गाहे बगाहे ऐसी खबरें आती रहती हैं, लेकिन शासन-प्रशासन कभी कुछ सक्रियता दिखाते नजर नहीं आती। लोगों का आरोप है की शिकायतों के बाद एकाध कंपनी पर एक्शन लेकर दिखावे के लिए सील कर दिया जाता है , बाद में मामला शांत होने पर फिर से खोल दिया जाता है।
   बड़ा सवाल है की इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए गुजरात पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी कितने सक्रिय हैं ??
  लोगों की जान जोखिम में डाल कर रसायन का खेल खेलने वाले गैर जिम्मेदार कंपनियों पर कब लगाम लगेगी ??
   इस पर बारीकी से जांच करने की जरूरत है, वहीं यूपी बिहार , उड़ीसा ,बंगाल से गरीब परिवार ज्यादातर मजदूरी करते हैं, उनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है।

Related posts

मीरा भायंदर को लव जिहाद और लैंड जिहाद मुक्त बनाने के लिए 12 मार्च को हिंदू जन आक्रोश मोर्चा

starmedia news

गौमांस ले जा रहे कंटेनरों को गौ रक्षकों ने वलसाड में पकड़ा, हजारों किलो गौमांस का जखीरा बरामद

starmedia news

मनपा आर सी वार्ड द्वारा आयोजित बालकोत्सव में विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुति, 

cradmin

Leave a Comment