21.7 C
New York
Monday, May 29, 2023
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsदेशप्रदेशबिजनेसमहाराष्ट्र

डॉ अनील काशी मुरारका ने युवाओं को दिया बिजनेस का मंत्र

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। अग्रवाल समाज के युवाओं को बिजनेस में बढ़-चढ़कर भागीदारी लेने के उद्देश्य से अखिल भारतीय अग्रवाल समाज द्वारा सम्मेलन आयोजित बिजनेस मंत्र मे डॉ अनील काशी मुरारका ने कहा कि हर छोटे बिजनेस को बड़े बिजनेस के साथ देखा जा सकता हैं . अग्रवाल सम्मेलन में श्री डॉक्टर मुरारका ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए आगे कहा कि विभिन्न क्षेत्र में अवसर तलाशने और बड़े विजन के साथ कार्य शुरू करने के लिए युवाओं को बिजनेस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे अनेकों प्रकार के देश में उद्योग धंधे का फैलाव कर सके । युवा आने वाले हमारे कल के देश के भविष्य है देश आगे बढ़ रहा है देश के साथ इन्हें भी आगे बढ़ना चाहिए और बिजनेस व्यापार में बढ़-चढ़कर भागीदारी लेनी चाहिए इस मौके पर अर्जुन वैद्य ने बताया कि किस तरह उनके परिवार का आयुर्वेद के क्षेत्र में व्यवसाय था और उन्होंने मॉडल का स्वरूप बदल कर इस आयुर्वेद के व्यावसाय को एक बड़ा बिजनेस बनाया – रिद्धि अग्रवाल ने कहा कि अब एक क्षेत्र में निवेश करने पर रिस्क बढ़ गया है इसलिए पाँच से छे क्षेत्र में निवेश करना चाहिए सम्मेलन के चेयरमैन डॉक्टर राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि समाज के युवाओं को बिजनेस मंत्र देने के उद्देश्य से आयोजन किया जा रहा है अध्यक्ष शिवकांत खेतान के अनुसार देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जिस समाज के युवाओं को बिजनेस मीट के लिए व्यवसाय को प्रोत्साहित किया जा रहा है उसका आने वाले समय में बहुत लाभ मिलेगा संस्था के थाने के चेयरमैन महेश बंसीधर अग्रवाल ने कहा कि बिजनेस मीट को लेकर युवाओं की तरफ से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इस मौके पर उपस्थित तमाम बिजनेस से जुड़े प्रमुख अतिथियों ने युवाओं के बीच अपनी बातें रखी और उन्हें बिजनेस में बढ़-चढ़कर भागीदारी लेने के लिए आगरह किया इस मौके पर डॉ अनील काशी मुरारका -डॉक्टर वैद्य अर्जुन वैद्य -धीरज गुप्ता -अतुल गुप्ता -रिद्धि अग्रवाल -अपूर्व अग्रवाल के साथ-साथ बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के युवा उपस्थित थे।

Related posts

सरीगाम कारखाने में प्रताड़ित महिला कर्मचारियों की मदद के लिए पहुंचीं वलसाड अभयम टीम

starmedia news

गरीबों ,किसानों ,मजदूरों एवं मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करने वाला बजट –एड रवि व्यास,Budget to fulfill dreams of poor, farmers, laborers and middle class – adv. Ravi Vyas

starmedia news

TRAINS TO BE AFFECTED DUE TO BLOCK BEING UNDERTAKEN FOR THE WORK OF UDHNA YARD REMODELLING

starmedia news

Leave a Comment