9.2 C
New York
Saturday, Apr 20, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातप्रदेश

तलाटी परीक्षार्थियों के लिए चलाई जाएंगी अतिरिक्त बसें, 105 बसें रखी गईं हैं स्टैंडबाय

परीक्षार्थियों की सहायता के लिए मंडल कार्यालय/डीपो में भी कर्मचारी 24×7 ड्यूटी पर रहेंगे उपस्थित:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। आगामी 7 मई 2023 को ग्राम पंचायत सचिव (तलाटी सह मंत्री) की परीक्षा के संबंध में वलसाड जिले से सूरत, भरूच, नवसारी, तापी जिला में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए वलसाड एसटी डिवीजन के विभिन्न डिपो से अतिरिक्त बसें परीक्षार्थियों के मांग के अनुसार चलाने की योजना बनाई गई है।
जिसके अनुसार वलसाड डीपो से 20, वापी डीपो से 20, धरमपुर डीपो से 10, पारडी कंट्रोल प्वाइंट से 5, नवसारी डीपो से 25, चिखली कंट्रोल प्वाइंट से 5, बिलिमोरा डीपो से 10 और गंणदेवी कंट्रोल प्वाइंट से 10, कुल 105 एसटी बसों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। परीक्षार्थी डिपो/कंट्रोल प्वाइंट से बसों का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही परीक्षार्थियों की सहायता के लिए मंडल कार्यालय/डीपो में 24×7 ड्यूटी पर स्टाफ भी रखा जाएगा। इसके अलावा, यदि छात्र समूह में पूरी बस की बुकिंग का अनुरोध करते हैं, तो उन्हें उनके निर्धारित स्थान से परीक्षा केंद्र तक विशेष बस सुविधा प्रदान की जाएगी। यह बात मंडल एसटी निदेशक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा।

Related posts

वापी हाईवे पर 7.5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार छरवाड़ा अंडरपास का उद्घाटन वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने किया

starmedia news

मुलायम सिंह के निधन पर पूर्वांचल विकास परिवार ने दी श्रद्धांजलि। 

cradmin

गुजरात आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में नारी सम्मान समारोह का आयोजन

starmedia news

Leave a Comment