9.7 C
New York
Saturday, Apr 20, 2024
Star Media News
Breaking News
AwardsNewsप्रदेशबिहार

बुद्ध की धरती पर महात्मा बुद्ध रत्न सम्मान से सम्मानित रामरतन श्रीवास

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

गया। महात्मा बुद्ध की धरती बिहार में बौद्ध अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव सह बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय शिला पूजन 5 मई 2023 बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर रोटरी क्लब डी. ए. व्ही. कैंपस गया (बिहार) में भव्य कवि सम्मेलन, पुरूस्कार सम्मान समारोह संपन्न हुआ। मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि उत्कृष्ट एवं वरिष्ठ साहित्यकार रामरतन श्रीवास बिलासपुर छत्तीसगढ़ के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के विद्युत विभाग में कार्यरत हैं। रेलवे कार्य के प्रति पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ शिक्षा, साहित्य के प्रति लगाव इनकी पहचान है । “राधे राधे” ने बताया की पार्श्वनाथ अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय गिरीडीह के द्वारा महात्मा बुद्ध रत्न 2023 सम्मान से सम्मानित किया गया।श्रीवास ने कहा– मैं महात्मा बुद्ध एवं बुद्ध की धरती को नमन करता हूंँ की उन्होंने जो शिक्षा दी है वह अविस्मरणीय है। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष राम रतन श्रीवास “राधे राधे” मुख्य अभ्यागत मेहता नगेन्द्र सिंह (पर्यावरण विद), अति विशिष्ट अतिथि डॉ.सुरेश सिंह शौर्य “प्रियदर्शी”, विशिष्ट अतिथि अवनीश कुमार, संजीव रंजन , रोटरी क्लब गया के अध्यक्ष उपस्थित रहे । यह आफलाइन कार्यक्रम का संचालन विपिन कुमार एवं उमाशंकर ने संयुक्त रूप से किया। ऑनलाइन कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत ब्रिटेन से आशीष मिश्रा , कुवैत से संगीता चौबे “पंखुड़ी” ,भारत से मीर अली मीर (छत्तीसगढ़ के रसखान), मारिशस से सुरीति रघुनंदन रहे । माननीय श्री हरि मांझी (सांसद गया बिहार) ने इस महोत्सव के आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया है।सरपंच श्रीमती जलेश्वरी साहू ने संवाददाता को बताया की हमारे ग्राम पंचायत पिसौद के इतिहास में पहला व्यक्ति है जिसे साहित्यकार,कवि,लेखक के रूप में विभिन्न राज्यों से सम्मान मिल है। ग्राम पिसौद के साथ- साथ जिला जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ एवं भारत का नाम रोशन किया। राधा रमण श्रीवास (व्यख्याता), श्रीमती शांति देवी शर्मा (जनपद सदस्य बलौदा), गिरधारी साहू ,उप सरपंच हरिशंकर साहू , अंचल के साहित्यकार एवं राम रतन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में जिस स्थान में कार्यरत हैं वहाँ भी खुशियां मनाते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

Related posts

बैंक ऑफ बरोड़ा में एमएसएमई क्रेडिट शिविर का सफल आयोजन। 

cradmin

संत रविदास ने दुनिया को दिखाई प्रेम की डगर–विधायक रमेश चंद्र मिश्र

starmedia news

 आम महोत्सव के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक 

starmedia news

Leave a Comment