9.2 C
New York
Saturday, Apr 20, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsक्राइमप्रदेशमहाराष्ट्र

पालघर में अवांछित तत्वों द्वारा गौशाला व माता-पिता सेवाश्रम में लगाई गई आग, पेड़-पौधे जलकर हुए खाक

क्या मरने के बाद होगी करवाई पालघर पार्ट टू:- (ब्रह्मर्षि भारत भूषण भारतेंदु)

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
पालघर। श्री हरि नारायण सेवा संस्थान मुंबई द्वारा संचालित माता पिता सेवाश्रम,और माधव भारत गौशाला माधव बाग वासरोली मासवन पालघर पूर्व में कुछ अवांछित तत्वों ने लगभग २ बजे दिन मे आग लगा दी बढ़ती गर्मी और तेज़ हवा के कारण आग बेकाबू हो गई जिसके कारण आश्रम के ढेर सारे पेड़ पौधे जलकर राख हो गए तथा फल लगे आम चीकू जो पकने के कगार पर सब आग से झुलस गए। गत कई वर्षों से लगातार प्रत्येक वर्ष आश्रम को आग जनी का शिकार होना पड़ता है। इस वर्ष तो यह दूसरी दुर्घटना है, जो बड़े मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। किसी तरह के जान माल का नुक़सान नहीं हुआ है, परंतु बहुत से बहुमूल्य पेड़ पौड़े जल गए हैं। जैसा कि सुबह लगभग 10 बजे भारत भूषण जी ने एक आदमी को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा और उससे कहा सुनी भी हुई थी । उसके बाद लगभग 12 बजे आवश्यक कार्य हेतु पालघर गए लगभग 2 बजे किसी जानने वाले ने फोन किया कि आपके आश्रम में आग लगी है। प्रत्येक वर्ष आग लगाने वाले बड़े ही शातिर ढंग से वारदात को अंजाम देते हैं। वहीं आग लगने पर पानी का पंप न चल सके ट्रांसफार्मर से फ्यूज भी विच्छेदित कर दिया था। आश्रम में लकवा ग्रस्त पिता को सहयोगियों की मदद से झुलसने से बचाया गया । पुलिस की सही कार्यवाही न होने की वजह से इस क्षेत्र में चोरी की वारदात में कई गैंग सक्रिय हुए हैं। अगर समय रहते कारवाई न की गई तो  वो दिन दूर नहीं कि ये गैंग बड़ी घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर देंगे । इन अवांछित तत्वों के बार बार प्रताड़ित करने से आश्रम का गौशाला बंद करना पड़ा है। जैसा कि पिछले 5 सालों में अवांछित तत्वों ने गौशाला की वॉटर पंप, गौ चारा कटिंग मशीन का मोटर, सी.सी. टीवी कैमरा,पानी के लगभग 12 बड़े टैंक,स्टील के मोटे पाइप आदि चोरी कर चुके हैं। गुरुकुल की 50 कुर्सियां,मशरूम प्लांट के सामान,मोती खेती के सामान,गाड़ियों के पार्ट्स, पेड़ों की कटाई तथा अनगिनत छोटे सामान आए दिन चोरियां होती रहती हैं। ब्रह्मर्षि भारत भूषण को कई बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुका है। जिसके लिए कई बार प्रशाशन से गुहार भी लगा चुके हैं। एक बार पुनः पोलिस और प्रशासन से गुहार लगाई है की उचित करवाई कर सामान की बरामदगी और सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

Related posts

एड रामकृपाल उपाध्याय के इकलौते पुत्र राजेश उपाध्याय के निधन पर शोक की लहर। 

cradmin

58.74 लाख रुपए मूल्य के ड्रग्स के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार

starmedia news

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में हुई फायरिंग में मारे गए एएसआई मां-बाप के थे अकेले, पश्चिम रेलवे ने की मदद की घोषणा

starmedia news

Leave a Comment