वलसाड के पारडी सांठपोर की शिक्षिका, कपराडा-संजान के सीआरसी को-ओर्डीनेटर व वलसाड के सामाजिक कार्यकर्ता के कामों की सराहना की गई:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। वलसाड जिला में शैक्षणिक और सामाजिक क्षेत्रों में सेवा कर मानवता की सुगंध फैलाने वाले चार समाजसेवियों को गोवा के मडगाँव स्थित श्री चैतन्य सेवा संगठन द्वारा सम्मानित किया गया है। यह संस्था पिछले 25 वर्षों से सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को सम्मानित कर रही है। इस वर्ष भी शिक्षा और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाले गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा राज्यों के कुल 29 लोगों को सम्मानित किया गया।
कोरोना के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव कार्य करने वाली वलसाड तालुका के पारडी सांठपोर प्रा.विद्यालय की शिक्षिका मेघा पाण्डेय ने शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए पावर लिफ्टिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया। उमरगाम तालुका के संजान केंद्र की सीआरसी को-ओर्डीनेटर सोनलबेन देसाई हर साल जरूरतमंद छात्रों को शैक्षिक किट वितरित करती हैं और पिछले पांच वर्षों से राष्ट्रीय स्तर की तैराकी प्रतियोगिताओं में रजत और कांस्य पदक जीत चुकी हैं। कपराडा तालुका के खरेडी सीआरसी केंद्र के सीआरसी को-ओर्डीनेटर कृणालभाई पटेल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चैम्पियन रहे और कोरोना काल में उन्होंने बायसेग के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षणकार्य से विद्यार्थियों को प्रेरणा, गर्मजोशी और प्रोत्साहन के साथ शिक्षा प्रदान की। वलसाड के एक सामाजिक कार्यकर्ता प्रज्ञेशभाई पांडे, जिन्होंने पिछले 15 वर्षों से मुफ्त मेडिकल वितरण, गरीब रोगियों को कंबल वितरण, फुटपाथों पर निराधारों को लगभग 15,000 भोजन पैकेट वितरित किए हैं। इन्हीं सब कार्यों को देखते हुए मडगांव विधायक व गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिगंबर कामत और गोवा के राज्यसभा सांसद विनयभाई तेंदुलकाजी की उपस्थिति में इन सभी सामाजिक और शैक्षणिक कार्यकर्ताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वलसाड जिला के इन सभी सेवाभावी कार्यकर्ताओं ने जिले का नाम रोशन किया है। जिसके लिए विद्यालय परिवार व नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।