5.2 C
New York
Friday, Mar 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वलसाड एपीएमसी मार्केट के व्यापारियों ने दिया जिलाधिकारी को आवेदन पत्र

कोर्ट के आदेश के बाद भी संचालकों द्वारा लगाया गया है तीन गेटों पर ताला, जिला प्रशासन भी सुनने को तैयार नहीं:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। वलसाड के एपीएमसी मार्केट के व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को वलसाड जिलाधिकारी से मुलाकात कर एपीएमसी मार्केट का ताला खोलने के संबंध में बातचीत किया और एक आवेदन पत्र भी दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में व्यापारी अरूण त्रिपाठी, आर सी पांडेय, नरेशभाई बलसारा सहित अन्य व्यापारी शामिल थे। वहीं व्यापारी अरूण त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज कलेक्टर से व्यापारी प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और ए, पी, एम, सी द्वारा ताला खोलने के बारे में बात करने के लिए गए थे और आवेदन पत्र भी दिया। जिसमें उन्होंने हमारे बयानों को गलत बताया कि कोई भी गेट बंद नहीं है । मैं खुद आया और एक ही गेट खुला था जिसमें हमने व्हाट्सएप के माध्यम से लॉक और बोल्ट की फोटो भेजी है, उन्होंने ट्रैफिक के बारे में बात की और हमें शिफ्ट करने के लिए कहा। जबकि दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि हम वलसाड जिला प्रशासन को समझाने में नाकाम रहे और वहीं हम माननीय उच्च न्यायालय को समझाने में सफल रहे। जबकि जिला प्रशासन समझते हुए भी हाईकोर्ट के आदेश को मानने को तैयार नहीं है। आखिर व्यापारी जाये तो जाये कहाँ ?
गौरतलब है कि वलसाड शहर के बेचर रोड पर स्थित केरी मार्केट से मशहूर एपीएमसी मार्केट को धमड़ाची में बनाये गये नये एपीएमसी मार्केट में व्यापारियों को शिफ्ट करने के लिए संचालकों द्वारा नोटिस दी गई थी। इसके अलावा यातायात की समस्या को लेकर वलसाड के प्रांत अधिकारी द्वारा भी एपीएमसी संचालकों को भी पत्र लिखकर धमड़ाची स्थित एपीएमसी मार्केट में शिफ्ट होने के लिए कहा गया था। जिसके बाद व्यापारियों ने अरूण त्रिपाठी की अगुवाई में हाई कोर्ट में पिटिशन दायर किया और कोर्ट ने व्यापारियों को राहत देते हुए 20 जून तक वलसाड के बेचर रोड स्थित एपीएमसी मार्केट में व्यापार करने की छूट दे दी थी। परंतु एपीएमसी मार्केट के संचालकों को यह रास नहीं आया और संचालकों द्वारा एपीएमसी मार्केट के चार गेटों में से तीन गेटों पर ताला जड़वा दिया और स्ट्रीट लाइट भी बंद करवा दिया, जबकि स्ट्रीट लाइट चालू कंडीशन में है। वहीं संचालकों द्वारा व्यापारियों को तरह-तरह के हथकंडे अपना कर परेशान किया जा रहा है, और धमड़ाची स्थित एपीएमसी मार्केट में जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जबकि व्यापारियों का कहना है कि धमड़ाची स्थित एपीएमसी मार्केट में व्यापारियों के मर्जी के विरूद्ध जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। वहीं व्यापारियों का कहना है कि धमड़ाची स्थित एपीएमसी मार्केट में सुविधाओं का अभाव है और सर्विस रोड नहीं होने की वजह से 7 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कच्चा मंडप (शेड) बनाकर दिया जा रहा है, अगर उस दौरान हवामान बिगड़ा तो व्यापारियों को बहुत नुकसान हो सकता है। इसके अलावा व्यापारियों के पास ज्यादा रकम होने के कारण चोरी का भी डर लगा रहता है। व्यापारियों द्वारा मांग की गई थी कि जब तक सुविधाओं के साथ नया एपीएमसी मार्केट तैयार नहीं होता है, तब तक जूनी एपीएमसी मार्केट में ही व्यापार करने दिया जाये। परंतु संचालकों द्वारा दबाव बनाये जाने के बाद व्यापारियों ने ठराव पास किया और वलसाड फ्रूट्स मर्चेंट एण्ड कमीशन एजेंट असोसिएशन द्वारा हाईकोर्ट में डिप्टी कलेक्टर व सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के सामने आर/स्पेशल सिविल एप्लीकेशन दाखिल किया गया था। हाईकोर्ट ने संचालकों को फटकार लगाते हुए 20 जून तक स्टे दे दिया था और व्यापारियों को यथा स्थित 20 जून तक व्यापार करने की छूट दे दिया था। परंतु संचालकों द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपना कर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। जबकि संचालकों द्वारा एपीएमसी मार्केट के चार गेटों में से तीन गेटों पर ताला लगा दिया गया है। मात्र एक गेट पर से ही आवागमन हो रहा है, जिससे आने वाले दिनों में यातायात की स्थिति बिगड़ सकती है। इसके बावजूद भी वलसाड जिला प्रशासन न समझने को तैयार और न ही हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने को तैयार है।

Related posts

आदिवासी बच्चों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कपराड़ा तालुका के शिक्षकों का भगीरथ प्रयास

starmedia news

रोटरी डायग्नोसिस प्रोजेक्ट के सिलसिले में रोटरी क्लब वलसाड द्वारा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत

starmedia news

Miss Earth Attended Elite Foundation NGO’s Plantation And Yagna

cradmin

Leave a Comment