12.5 C
New York
Saturday, Apr 20, 2024
Star Media News
Breaking News
Newssports specialखेलप्रदेशमहाराष्ट्र

वसई शाखा प्रीमीयर लीग 2023 टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन संपन्न

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

भायंदर। आईसीएआई के डब्लूआईआरसी की वसई ब्रांच द्वारा कस्तूरी गाॅर्डन में वसई शाखा प्रीमियर लीग – 2023 टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा समिति सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। टूर्नामेंट में कुल 28 टीमों ने भाग लिया, जिसमें 20 टीमें ओपन वर्ग में, 4 टीमें वरिष्ठ सदस्य वर्ग में और 4 टीमें महिला वर्ग में थीं। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 300 से अधिक चार्टर्ड एकाउंटेंट रहे। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक गीता जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दरोगा पांडेय, पूर्व नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल, समाजसेवी राजेंद्र मित्तल, राम अवतार भूतड़ा, नटवर डागा, नरेंद्र गुप्ता, डब्ल्यूआइआरसी अध्यक्ष सीए अर्पित काबरा, डब्ल्यूआइआरसी सचिव सौरभ अजमेरा, केंद्रीय परिषद सदस्य सीए दुर्गेश काबरा, केंद्रीय परिषद सदस्य सीए पीयूष छाजेड़, सीए पिंकी केडिया, सीए केतन सैंया, सीए अंकित राठी, सीए हृदयेश पंखनिया, सीए गौतम लाठ, सीए विष्णु अग्रवाल और कई पूर्व अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सुनील पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन, एन रोज डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, सीए विष्णु अग्रवाल, हैवेल्स लॉयड्स-विजया एजेंसी, सीए दीपक चोरड़िया, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एडनोवेट सीए महेश गौर का विशेष सहयोग मिला। अध्यक्ष सीए अमित अग्रवाल ने विधायक गीता जैन और भाजपा के जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास से वसई शाखा के स्वामित्व वाले परिसर के लिए शिक्षा भूमि के आवंटन के लिए अनुरोध किया। दोनों ने वादा किया है कि वे वसई शाखा को भूमि आवंटित कराने में पूरा सहयोग देंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीए अबा परब, सीए तरुण ढांढ, सीए दया बंसल, सीए कृष्णा पुरोहित, सीए लोकेश कोठारी, सीए अंकित अग्रवाल, सीए अशोक कुमावत, सीए नीतीश शाह, सीए हर्षल उदानी ने दिन-रात मेहनत की। कमेटी मेंबर सीए सौरभ अग्रवाल, सीए गिरिराज बंग, सीए बिजेंद्र तलेसारिया आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Related posts

अंतर्राष्ट्रीय पटल से हुआ शारदीय नवरात्र देवी जागरण। 

cradmin

संदेह और विवादों के घेरे में यूपी की एनकाउंटर पुलिस-मंगलेश्वर (मुन्ना)त्रिपाठी

starmedia news

 वलसाड जिला की पांचों विधानसभाओं पर विजयी उम्मीदवारों का किया गया सम्मान व मतदाताओं का व्यक्त किया गया आभार। 

cradmin

Leave a Comment