11.9 C
New York
Friday, Apr 19, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsप्रदेशमहाराष्ट्र

मनपा आयुक्त का इकबाल सिंह चहल का अजब कार्यभार, अतिरिक्त आयुक्त का प्रभार सह आयुक्त को सौंपा

एक्सक्यूटिव को वार्ड अधिकारी बनाया और वार्ड अधिकारी को घर बिठाया:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
मुंबई/ मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल क्या निर्णय लेंगे अब यह कह पाना मुश्किल हो गया है। मनपा आयुक्त अतिरिक्त आयुक्त के काम काज को उसके निचले अधिकारी सह आयुक्त को सौप दिया है। इसी तरह चहल ने एक्सक्यूटिव इंजिनियर को वार्ड अधिकारी बना रखा है। जबकि एमपीएससी से आए अधिकारी को घर बिठा रखा है। मनपा आयुक्त के इस निर्णय पर अब अधिकारी खुद आशंकित है कि क्या
निर्णय लेंगे यह आयुक्त पर ही निर्भर है। मनपा में इसी के चलते काम काज पूरी तरह ठप्प हो गया है।
उल्लेखनीय है कि मुंबई एक अंतरराष्ट्रीय शहर है। मुंबई शहर का विकास करने के लिए वार्ड अधिकारियों की नियुक्ति एमपीएससी से होती है। मनपा नियमानुसार एमपीएससी के 4 अधिकारियों की वार्ड आयुक्त बनाए जाने के बाद मनपा के इंजीनियरिंग विभाग के एक अधिकारी को वार्ड आयुक्त बनाया जा सकेगा। मनपा में हालात यह है कि मनपा के 24 वार्ड में 9 एक्सक्यूटिव इंजिनियर को मनपा वार्ड अधिकारी बना दिया है। जबकि एफ नार्थ  वार्ड में सहायक आयुक्त गजानन बेल्लाले को घर पर बैठा दिया गया है। उन्हें किसी तरह का कोई पद नहीं दिया गया। जबकि मनपा द्वारा उन्हें वेतन देने का काम किया जा रहा है । इसी तरह मनपा आयुक्त ने मुख्य अभियंता के पद को भी प्रभारी को दे रखा है। जिससे मनपा आयुक्त के निर्णय पर खिल्ली उड़ाई जा रही है। मनपा आयुक्त के इस निर्णय से मुंबई के विकास कामों पर असर पड़ रहा है।
एक्सक्यूटिव इंजिनियर एमपीएससी से अधियकारियों की तर्ज पर कठोर निर्णय लेने में सक्षम नहीं हो पा रहे है। जिसके चलते मुंबई का विकास कार्य ठप्प पड़ गया है। वहीं मनपा अतिरिक्त आयुक्त का पदभार भी सह आयुक्त को दिया गया है। मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने अतिरिक्त आयुक्त जो कि आईएएस अधिकारी होते हैं। मनपा आयुक्त ने इस पद की गरिमा को भी अनदेखी करते हुए सह आयुक्त को अतिरिक्त आयुक्त का पद भिर सौंप दिया है। मनपा अतिरिक्त आयुक्त के पद पर अभी श्रवण हर्डीकर की मनपा आयुक्त पद पर नियुक्ति होने के बाद वह एक माह की छुट्टी पर प्रशिक्षण के लिए मसूरी गए हुए है।मनपा आयुक्त चहल ने उनके निचले अधिकारी सह आयुक्त को पद भार दे दिया है । मनपा इतिहास में यह पहली बार ऐसा हुआ है कि अतिरिक्त आयुक्त जो कि एक आईएएस अधिकारी होता है उसका पदभार उसके निचले अधिकारी को दिया गया है । मनपा आयुक्त के इस निर्णय से अब चहल के काम काज पर उंगली उठाई जाने लगी है।

Related posts

श्री राम नवमी को भी जनहित कार्यों में जुटी रही स्नेहा पांडे

starmedia news

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों प्राकृतिक कृषि कौशल्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन किया गया 

starmedia news

उत्तराखंड की बेटी को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा मुम्बई में सन्त नामदेव पुरस्कार

starmedia news

Leave a Comment