21.7 C
New York
Monday, May 29, 2023
Star Media News
Breaking News
Breaking Newssports specialखेलगोवाप्रदेश

सब जूनियर व सीनियर यूथ नेशनल गेम में हरियाणा ने आन्ध्र प्रदेश को हराया, बेस्ट रैडर रहे आदित्य कौशिक

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

गोवा।  पिछले दिनों गोवा के म्हापसा स्थितवपेडल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित सब जूनियर और सीनियर यूथ नेशल गेम में कबड्डी में हरियाणा का जलवा कायम रहा । बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा ने आन्ध्रप्रदेश को ४२/१२ से पराजित किया । सब जूनियर में हरियाणा की टीम ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन करये हुए सफलता हासिल की । बेस्ट रैडर आदित्य कौशिक , बेस्ट डिफेंडर विकास व मैन ऑफ़ द मैच से भूपेंदर को नवाजा गया ।
सीनियर में बेस्ट रैडर रितिक, बेस्ट डिफेंडर क्रिशन , मैन ऑफ़ द मैच नितिन को घोषित किया गया।
सीनियर में हरियाणा ने विपक्षी टीम पर शानदार विजय प्राप्त की।

सब जूनियर के खिलाड़ी इस प्रकार हैं: –
आदित्य कौशिक , मीत, आशु , रितिक , देव, तनिष , विकास और भूपेन्दर।
सीनियर के खिलाड़ी रहे क्रिशन , रितक , नितिन , गोविंदा , समीर , विकस और वंश।
हरियाणा के खिलाडियों का उनके राज्य पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं बेस्ट रैडर आदित्य कौशिक का सोनीपत पहुंचने पर समाजसेवकों व परिजनों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
फेमस बिजनेसमेन और समाजसेवी नरेश जी ने आदित्य तथा सभी अन्य खिलाडियों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस जीत से खिलाडियों के परिजनों में खुशी की लहर फैल गयी है।

Related posts

युवाओं को आकर्षित करने हेतु इसरो की सराहनीय पहल,  टैलेंट की खोज ,इसरो का युवा विज्ञानी कार्यक्रम का आयोजन अप्रैल में 

starmedia news

वलसाड के मोगरवाड़ी स्थित कुबेर समृद्धि सोसाइटी का क्षेत्र क्लस्टर कन्टाईनमेंट जोन घोषित 

starmedia news

गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर जोरदार तैयारी

starmedia news

Leave a Comment