6.9 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsउत्तर प्रदेश

मनुष्य उच्च कुल में जन्म लेने से नहीं अपितु सत्कर्मों से महान बनता है – पंडित प्रकाश चंद्र पांडे

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

जौनपुर। सिर्फ उच्च कुल में जन्म लेने से कोई महान नहीं बन जाता, मनुष्य के अच्छे कर्म ही उसे महान बनाते हैं। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित मीरापुर शिरोमणि गांव में पंडित माता प्रसाद मिश्र के यहां आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए व्यासपीठ पंडित प्रकाश चंद्र पांडे विद्यार्थी ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि संत रविदास , कबीर दास जैसे महान संत उच्च कुल में पैदा नहीं हुए परंतु आज भी उनकी पूजा की जाती है। उच्च कुल में पैदा होने के बावजूद आज भी हर वर्ष रावण का पुतला दहन किया जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में ब्लाक प्रमुख विनय सिंह, बीजेपी मंडल अध्यक्ष लवकुश सिंह , वरिष्ठ समाज सेवक घनश्याम उपाध्याय, विश्व हिंदू परिषद के माताफेर मिश्र ,अजब नारायण मिश्र,मुंबई के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट आरजे मिश्रा, पूर्व नायब तहसीलदार श्रीनाथ तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य लालचंद पांडे, समाजसेवी रामसेवक पांडे, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र, रामआसरे मिश्र, अरविंद उपाध्याय, हौसला तिवारी, चक्रवर्ती मिश्रा ,रंजीत सिंह, राधेश्याम यादव, विनोद मिश्रा, राधेश्याम गुप्ता, मानिक चंद गुप्ता, आनंद मंगल मिश्र, आनंद उपाध्याय, बीजेपी नेता राजकुमार पांडे, राकेश दुबे ,रमेश दुबे, कमला कांत दुबे ,दिलीप दुबे आदि का समावेश रहा। कार्यक्रम के संयोजक मंडल में शामिल केसरी प्रसाद मिश्र, इंद्रजीत मिश्र, रविंद्र मिश्र, संजय मिश्र, लोकेश मिश्र, संतोष मिश्र, आलोक मिश्र, प्रवीण मिश्र, सुनील मिश्र, आशीष मिश्र, हर्षित मिश्र तथा शुभम मिश्र ने कथा में शामिल लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related posts

भैरवनाथ जन सेवा संस्था द्वारा आयोजित मुफ्त आरोग्य शिविर संपन्न

starmedia news

सलवाव की श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फार्मेसी कॉलेज में नवरात्रि की विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से उत्साह पूर्वक मनाया गया। 

cradmin

आरएन वार्ड में धूमधाम से संपन्न हुआ बालकोत्सव, 

cradmin

Leave a Comment