19.8 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातप्रदेश

वापी के सुधांशु झा ने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन कर किया नाम रोशन

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

वापी । महज 23 साल की उम्र में सुधांशु झा ने SSC CGL की परीक्षा को पास कर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन परिवार और समाज का नाम रोशन किया है।

बता दें ,सुधांशु को देश ने 2241 वां रैंक हासिल हुआ है। रिजल्ट सामने आने के बाद से ही सुधांशु को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

दो भाई में सबसे छोटे सुधांशु के बड़े भाई सुबीर झा व्यवसायी हैं। मां गृहिणी है तथा पिता सरोज झा प्राइवेट कंपनी वाल्सन पॉलिस्टर लिमिटेड में नौकरी करते हैं।

वाल्सन प्राइवेट लिमिटेड के सभी कर्मचारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

इस बाबत सुधांशु के भाई ने बताया कि सुधांशु ने जिस लगन से मेहनत किया था उसका परिणाम आज सामने आया है।

परिवार के साथ सभी सगे सम्बंधी खुश हैं व लगातार बधाई दे रहे हैं। यह हमारे परिवार और समाज के लिए गर्व का विषय है।

बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत बेतौना गांव के स्व. शशिभूषण झा के पौत्र, सरोज झा के पुत्र सुधांशु झा ने SSC CGL 2022 के रिजल्ट में बड़ी सफलता हासिल कर नाम रोशन किया है।

Related posts

वीर सावरकर के अपमान को लेकर कांदिवली विधानसभा में विरोध प्रदर्शन।

cradmin

समर्पित कार्यकर्ता और जनता का आशीर्वाद, मोदी सरकार की ताकत– मोती सिंह

starmedia news

समानता तब कही जाती है जब महिलाओं की आर्थिक भागीदारी की बात आती है:- जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे

starmedia news

Leave a Comment