9.3 C
New York
Thursday, Mar 28, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वापी में सीएनजी पंप पर इको कार की टांकी में गैस भराते वक्त हुआ विस्फोट, कार से उतर जाने के कारण जनहानि टली

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वापी। वलसाड जिला के वापी हाइवे पर स्थित सीएनजी पंप पर एक इको कार चालक अपनी कार में सीएनजी टैंंक फिटिंग कराने के बाद पहली बार गैस भराने के लिए पंप पर गया था। सीएनजी पंप पर गैस भराते समय विस्फोट के साथ टांकी उड़कर ड्रायवर की सीट के आगे आ गिरी। वहीं चालक के अनुमान के अनुसार यह घटना सीएनजी टांकी के फिटिंग में चूक के कारण हुई है। जबकि इस घटना में परिवार चमत्कारिक रूप बच गया था और चालक ने राहत की सांस ली थी।
वापी चार रास्ता के पास इको कार का मालिक संतोष जाधव अपनी इको कार नंबर GJ-15-CA-9437 में सीएनजी टैंक फिटिंग कराने के बाद गैस भराने के लिए सीएनजी पंप पर कार लेकर आया था। गैस भराते समय सीएनजी की नोजल से गैस सप्लाई करते वक्त ही जोरदार धमाका हुआ और सीएनजी टैंक उछलकर ड्रायवर की सीट की तरफ आ गई थी। जबकि गैस भरते वक्त कार मालिक कार में से नीचे उतर गया था और बच गया। परंतु इको कार संपूर्ण क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि डीजल भराने के लिए आये एक टेंपो चालक के हाथ और मुंह पर कांच का टुकड़ा लग गया था। वहीं इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

Related posts

Prestigious RASHTRIYA RATNA AWARD 2019 Presented by Filmora News

cradmin

Shaheed Chandrashekhar Azaad New Vintage Poster – Rajesh Mittal Comes Up Again With A Historic Movie

cradmin

पूर्व छात्र के रूप में किया गया उद्योगपति राम प्रकाश पांडे का सम्मान

starmedia news

Leave a Comment