6.9 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

गुजरात राज्य मंत्री मंडल की बैठक में लिए गए अहम फैसले

राज्य के 13 जिलों में नई औद्योगिक वसाहतों की स्थापना हेतु प्राथमिक व्यवहार्यता अध्ययन प्रतिवेदन प्राप्त करने हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई :- प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल
राजकोट, मेहसाणा, महिसागर, भरूच, बनासकांठा, पाटन, छोटाउदेपुर, गीरसमोनाथ, गांधीनगर, खेड़ा, अमरेली, आणंद और जूनागढ़ जिलों के 21 तालुकाओं में जीआईडीसी स्थापित होगा:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
गांधीनगर। प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल ने कहा है कि राज्य के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल के मार्गदर्शन में नए जीआईडीसी की स्थापना के लिए विधानसभा सत्र में घोषणा की गई थी। इस संबंध में गुजरात औद्योगिक कॉलोनी निगम के नियामक मंडल द्वारा राज्य के 13 जिलों में नए जीआईडीसी स्थापित करने के लिए एकमुश्त भूमि की उपलब्धता, मांग सर्वेक्षण, स्थानीय कारकों और कृषि उत्पादन आदि के लिए प्रारंभिक व्यवहार्यता अध्ययन रिपोर्ट यानी पूर्व-व्यवहार्यता मूल्यांकन रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
 मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में लिये गये इस महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि प्रदेश के तीव्र औद्योगिक विकास से आर्थिक विकास किया जा सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी की दूरदर्शी योजना के फलस्वरूप गुजरात अब रोजगार देने में देश में सबसे आगे है। राज्य सरकार ने राज्य में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने तथा उद्यमी आसानी से अपने उद्योग स्थापित कर सकें इस उद्देश्य से विभिन्न सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध करायी गयी हैं। नतीजतन, गुजरात में पूंजी निवेश बढ़ा है और कई औद्योगिक घराने राज्य में आ गए हैं। राज्य में रोजगार दर बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने इस नए जीआईडीसी को स्थापित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
प्रवक्ता मंत्री ने कहा कि राज्य के राजकोट, मेहसाणा, महिसागर, भरूच, बनासकांठा, पाटन, छोटाउदेपुर, गीरसमोनाथ, गांधीनगर, खेड़ा, अमरेली, आणंद और जूनागढ़ जिलों के 21 तालुकाओं में जीआईडीसी स्थापित किया जायेगा। इसके लिए मूलभूत सुविधाओं पूरा करने के लिए गुजरात औद्योगिक वसाहत निगम काम कर रहा है।
यहां उल्लेखनीय है कि राज्य में नई जीआईडीसी का निर्माण होने वाला है, उसमें राजकोट जिला में विंछीया तालुका के विंछीया गांव, मेहसाणा जिला में सतलासढ तालुका के नानी भलु, जोटाढ़ा तालुका के जोटाढा में, वडनगर तालुका के वडनगर में, महीसागर जिला में बालासिनोर तालुका के बालासिनोर में, भरूच जिला के आमोद तालुका में, बनासकांठा जिला में थराद तालुका के थराद में, पालनपुर तालुका के पालनपुर में,  दियोदर तालुका के लवाढा में, धानेरा तालुका के धानेरा में, पाटन जिला में सिद्धपुर तालुका के सिद्धपुर में, सांतलपुर तालुका के सांतलपुर में, छोटा उदयपुर जिला में बोडेली तालुका के लढोद में, गीरसोमनाथ जिला में उना तालुका के नवा बंदर में, गांधीनगर जिला में दहेगाम तालुका के कडजोदरा में, खेडा जिला में ठासरा तालुका के ठासरा में, महुधा तालुका के महुधा में, अमरेली जिला में सावरकुंडला तालुका के सावरकुंडला में, आणंद जिला में आंकलाव तालुका के आंकलाव में, जूनागढ़ जिला में माणीया हाटीना तालुका के माणीया हाटीना में, जूनागढ़ तालुका के जूनागढ़ में जीआईडीसी की स्थापना की जाएगी।

Related posts

स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को लेकर पूर्व नगरसेविका स्नेहा पांडे ने दी जन आंदोलन की चेतावनी

starmedia news

वापी के छरवाड़ा में नेपाली की पत्नी की निर्मम हत्या, सदमें में नेपाली परिवार,

starmedia news

मानसून की अग्रिम तैयारी : रेजिडेंट अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा बैठक

starmedia news

Leave a Comment