21.7 C
New York
Monday, May 29, 2023
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsदेशप्रदेशमनोरंजन

 बंगाल सरकार के द केरल स्टोरी फिल्म के बैन पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल सरकार के द केरल स्टोरी फिल्म पर बैन लगाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से द केरल स्टोरी के निर्माताओं को बड़ी राहत मिली है।
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि बंगाल सरकार का फिल्म पर बैन का आदेश तर्कसंगत सही नहीं है। कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को भी फिल्म की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।
वहीं कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से कहा कि सिनेमाघरों में फिल्म देखने जा रहे लोगों को सुरक्षा मुहैया कराये। अब इस मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी। फिल्म निर्माताओं की ओर से वकील साल्वे ने भरोसा दिलाया कि  20 मई की शाम 5 बजे तक फिल्म में डिस्क्लेमर जोड़ा जाएगा कि 32 हज़ार लोगों के धर्मांतरण को साबित करने के लिए कोई पुख्ता आंकड़ा नहीं है और फिल्म इस विषय के काल्पनिक वर्जन को दर्शाती है।
राज्य का काम है कानून-व्यवस्था को कायम करना:-
सुप्रीम कोर्ट में निर्माता ने कहा कि फिल्म को सर्टिफिकेशन देने के खिलाफ किसी ने भी कोई संवैधानिक अपील दायर नहीं की है। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार से कहा कि कानून-व्यवस्था कायम रखना राज्य का काम है। कानून का इस्तेमाल सार्वजनिक असहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए नहीं किया जा सकता है, वरना सभी फिल्मों को लेकर ऐसी ही स्थिति पैदा होगी।
इस फिल्म से आखिर पश्चिम बंगाल में क्या दिक्कत है:-
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिल्म को मिले प्रमाण-पत्र को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसले के लिए कार्यवाही से पहले वह द केरल स्टोरी देखना चाहेगा। द केरल स्टोरी पर बैन को लेकर पैदा हुए विवाद पर पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए थे। उन्होंने कोर्ट से कहा कि फिल्म पर दंगे की आशंका को देखते हुए बैन लगाया गया था। इस पर सीजेआई ने कहा कि कानून का राज कायम करना राज्य की जिम्मेदारी है।
कोर्ट ने पूछा कि जब पूरे देश में फिल्म रिलीज हो सकती है तो बंगाल में क्या दिक्कत है। अगर किसी जिले में कानून-व्यवस्था की समस्या है तो वहां फिल्म पर प्रतिबंध लगाइए। एक जिले की समस्या से पूरे राज्य में तो बैन नहीं लगाया जा सकता है।

Related posts

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने वापी क्षेत्र में किए जा रहे सड़कों के निर्माण कार्यों का जायजा लिया

starmedia news

श्री राम शोभा यात्रा में भगवामय हुआ वापी , उमड़ा जनसैलाब

starmedia news

GLAMOUR 2019 X Ace Celebrity Stylist – Aastha Sharma

cradmin

Leave a Comment