21.7 C
New York
Monday, May 29, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsप्रदेशमहाराष्ट्रराजनीति

नोटबंदी को लेकर शिवसेना ने मोदी पर साधा निशाना, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर कब लगेगी बंदी?

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

मुंबई। दो हजारों रुपए के नोटों पर बंदी को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पार्टी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने प्रधानमंत्री से पूछा है कि वे भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी पर कब बंदी लगाएंगे? उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि मोदी सरकार जनता से जुड़ी समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए 2000 की नोटों की बंदी का फरमान जारी कराया है । 8 नवंबर 2016 को काले धन पर लगाम लगाने के नाम पर 500 और 2000 के नोटों को बंद किया था। काला धन तो नहीं आया अलबत्ता बैंकों की लाइन में लगे सैकड़ों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। एक बार फिर मोदी सरकार काले धन पर लगाम लगाने के नाम पर, नोटबंदी का तोहफा लेकर आई है। एकबार फिर आम आदमी बैंकों में लंबी लाइन लगाने के लिए मजबूर कर दिया गया है। फिर निर्दोष लोगों की जानें जाएगी और मोदी सरकार इसकी झूठी उपलब्धियां गिनाने में सक्रिय हो जायेगी। आनंद दुबे ने कहा कि ऐसा लगता है कि कर्नाटक में मिली करारी हार के बाद मोदी सरकार आत्ममंथन करने की बजाय जनता को परेशान कर अपना गुस्सा निकाल रही है।

Related posts

वलसाड के मोगरवाड़ी स्थित कुबेर समृद्धि सोसाइटी का क्षेत्र क्लस्टर कन्टाईनमेंट जोन घोषित 

starmedia news

वैद्य प्रभाकर तानाजी जोशी की स्मृति में उपचार शिविर का आयोजन। 

cradmin

श्री साईनाथ सेवा भावी मंडल बीनवाड़ा व सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

cradmin

Leave a Comment