21.7 C
New York
Monday, May 29, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsप्रदेशमहाराष्ट्रराजनीति

महाराष्ट्र की शांति भंग करने वालों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई–शैलेश पांडे

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

मुंबई। महाराष्ट्र ही नहीं अपितु पूरे देश में श्रद्धा का केंद्र माने जाने वाले, 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक नासिक स्थित त्रंबकेश्वर मंदिर में पिछले दिनों, एक विशेष वर्ग के कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा जिस तरह से प्रवेश करने का प्रयास किया गया, उसे देखते हुए एक तरफ जहां मंदिर प्रशासन ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मामले की गहराई से जांच किए जाने की बात कही है। बीजेपी प्रवक्ता शैलेश पांडे ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के लिए विशेष टीम ( एसआईटी) की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मामला बेहद गंभीर है और इसकी तह तक जांच होनी चाहिए। इसके पीछे जिन लोगों का हाथ है ,उन सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। शैलेश पांडे ने कहा कि महाराष्ट्र का अमन-चैन बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Related posts

गरीब और बेघर बच्चों की मिशन मिल्क ने मिटाई भूख। 

cradmin

मीरा भायंदर में अजित पवार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

cradmin

वलसाड के जायंट्स ग्रुप द्वारा 50 वां और 51वां गौदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

cradmin

Leave a Comment