8.2 C
New York
Thursday, Mar 28, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातप्रदेश

मेरिल अकादमी में ग्लोबल सर्जन समिट का हुआ भव्य आयोजन

 हर्निया सर्जरी , बेरियाट्रिक सर्जरी , कोलो रेक्टल सर्जरी पर होने वाले जटिलताओं और विवादो पर हुई व्यापक चर्चा
कृष्ण मिश्र ” गौतम” 
स्टार मीडिया न्यूज, वापी , 
वलसाड जिले में वापी तालुका अंर्तगत वापी सर्जन एसोसिएशन, अमासी और मेरिल एंडो सर्जरी के तत्वाधान में मेरिल लाइफकेयर के भव्य सभागार में ग्लोबल सर्जन समिट  2023 का आयोजन 19 मई को शुरू हो 20 मई को समापन हुआ।
   इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाड के प्रसिद्ध सर्जन डॉ राजेश श्रीवास्तव ने किया। वापी सर्जन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ तुषार दीक्षित समेत डॉ. कुरेशी ,डॉ. लकड़ावाला , डॉ. इलेश शाह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
   2 दिन चलने वाले 3 रा ग्लोबल सर्जन समिट के  इस कार्यक्रम में 35 देशों से आए हुए 170 + सर्जन डॉक्टरों के साथ भारत के 280 से अधिक कुल 450 + प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टरों ने हिस्सा लिया।
    डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया इस ग्लोबल समिट में उन्नत हुई सर्जिकल विषयों सहित मुख्य रूप से हर्निया सर्जरी , बेरिएट्रिक और कोलो-रेक्टल सर्जरी सहित आधुनिक उपकरणों पर ” जटिलताओं और विवाद ” व्यापक कवरेज को पूरा करने का प्रयास किया गया।
    वर्तमान में 14 मिनिमली इनवेसिव लाइव सर्जरी और सर्जिकल विशेषज्ञों द्वारा आयोजित रोबोटिक सर्जरी के प्रदर्शन के माध्यम से सुरक्षित और प्रभावी सर्जिकल अभ्यास के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।
   डॉ राजेश श्रीवास्तव के अनुसार यह आयोजन सभी प्रशिक्षु  सर्जनों को प्रशिक्षित करने का एक शानदार अवसर रहा, जहां 14 सर्जरी के बारे में विस्तार से चर्चा होगी , जिससे भविष्य में आने वाली चुनौतियों से आसानी से काबू पाया जा सकेगा।
 डॉ. श्रीवास्तव बताते हैं की उन्नत तरीके से निर्मित यह सर्जरी काफी सस्ता और आसान है , जिस के प्रति विश्व के कोनों से मरीज भारत की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिसका असर आने वाले समय में भारत के आर्थिक स्थिति के लिए लाभदायक साबित होगा।
बैरिएट्रिक सर्जरी क्यों की जाती है ?
बैरिएट्रिक सर्जरी मोटापे की बीमारी से ग्रस्त रोगियों का सबसे प्रभावी उपचार है। जिससे पर्याप्त मात्रा में और सतत रूप से वजन कम किया जा सकता है और इससे मोटापे से संबंधित सहवर्ती बीमारियों में सुधार किया जा सकता है या उन्हें ठीक किया जा सकता है।
    इस तकनीक से रोगी सर्जरी होने के बाद पहले छह महीनों में अपना 30 से 50 प्रतिशत तक अतिरिक्त वजन कम कर पाते हैं और सर्जरी के 12 महीनों में 77 प्रतिशत अतिरिक्त वजन कम कर पाते हैं। सर्जरी के 10 से 14 साल बाद मरीज अपने अतिरिक्त वजन को 50 से 60 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं।
क्या बैरिएट्रिक सर्जरी सुरक्षित है ??
  बेरियाट्रिक सर्जरी से पित्ताशय की थैली (गालब्लेडर) हटाना, गर्भाशय-उच्छेदन (हिस्टेरेक्टॉमी) और कूल्हे का प्रत्यारोपण(हिप रिप्लेसमेंट) अब बहुत ही आसानी से और सुरक्षित तरीके से किया जा रहा है।
  इन उन्नत तकनीकों से रोगियों को कम से कम दर्द होता है साथ ही अत्यंत सुरक्षित हैं और इनमें जटिलताओं की दर सामान्य ऑपरेशनों से कम होती है। रोगी सर्जरी के दूसरे दिन से ही अपने काम को आसानी से कर सकता है। मेरिल लाइफ केयर  के द्वारा निर्मित उपकरण ग्लोबल मेडिकल की दुनिया में अपना परचम लहरा रहा है। उच्च दर्ज की क्वालिटी के कारण रोबोटिक सर्जरी और भी आसान हो गया है।
    शाहिद बिलखिया ने कहा कि युवा और देश के स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाले डॉक्टर समुदाय का हम दिल से शुक्र गुजार हैं । मेरिल अकादमी हमेशा देश हित में इस तरह के सभी आयोजनों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा।

Related posts

पारडी विधानसभा क्षेत्र में मेरी माटी, मेरा देश के अंतर्गत किया गया अमृत कलश रथ यात्रा का आयोजन

starmedia news

नानापोंढ़ा वन विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा महिन्द्रा मैक्स गाड़ी में भरी हुई अवैध खैर की लकड़ी,

starmedia news

श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह की निकली झांकी, झूमे श्रद्धालु

starmedia news

Leave a Comment