21.7 C
New York
Monday, May 29, 2023
Star Media News
Breaking News
Newsउत्तर प्रदेशराजनीति

मछलीशहर के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पित रहूंगा – संजय जायसवाल

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

जौनपुर। मछलीशहर के नवनिर्वाचित चेयरमैन संजय जायसवाल उर्फ गुड्डू जायसवाल को मिली शानदार जीत से जहां विरोधी खेमे में उदासी ला दी है , वहीं गुड्डू के समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है। बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले गुड्डू जायसवाल ने अप्रत्याशित रूप से सत्तारूढ़ बीजेपी और समाजवादी पार्टी के राजनीतिक समीकरण को बिगाड़ कर रख दिया। वे पहले भी यहां के चेयरमैन रह चुके हैं। यही कारण है कि लोगों में उनकी अच्छी इमेज बनी हुई थी। लगातार मिल रही शुभकामनाओं के बीच कल मुंबई के युवा समाजसेवी डॉ शैलेश बिलगू यादव ने अपने मित्रों के साथ उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुंगरा बादशाहपुर के जिला पंचायत सदस्य डॉ लक्ष्मीकांत यादव, वरिष्ठ समाजसेवी हरीलाल यादव, प्रधान विक्रम तिवारी ,सूर्यलाल यादव, अमर यादव ,एडवोकेट अरविंद यादव, धर्मेंद्र बनारसी रजक ,राजाराम यादव, अनुज यादव, गुलाब यादव और अरविंद यादव (किन्ना भाई) उपस्थित रहे। गुड्डू जायसवाल ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मछलीशहर के सर्वांगीण विकास के लिए वे अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ करेंगे।

Related posts

प्रोफेसर हरेराम त्रिपाठी बने कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति

starmedia news

मामलों में वृद्धि के बीच सरकार ने कोविड-19 के लिए नए ​​दिशानिर्देश जारी किए

starmedia news

Leave a Comment