10.5 C
New York
Thursday, Apr 18, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

10वीं बोर्ड परीक्षा में वलसाड जिला का रिजल्ट 64.77 फीसदी रहा, ए-1 ग्रेड में 59 छात्रों ने पास किया

पूरे प्रदेश में वलसाड जिला 14 वीं रैंक हासिल की, 19773 में से 12807 विद्यार्थियों उत्तीर्ण:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
 वलसाड।  गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षण बोर्ड द्वारा मार्च 2023 में ली गई 10वीं की परीक्षा का परिणाम गुरुवार 25 मई को घोषित होने पर वलसाड जिला का परिणाम 64.77 फीसदी आया है। पिछले साल 2022 में परिणाम 65.12 फीसदी था। इसकी तुलना में चालू वर्ष में 0.35 प्रतिशत कम दर्ज किया गया है। पूरे प्रदेश में जिलेवार नतीजों पर नजर डालें तो वलसाड जिले को 14वीं रैंक मिला है। जबकि ए-1 ग्रेड में 59 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है।
 वलसाड जिला में 27 केंद्र पर मार्च 2023 में लिए गए 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 20042 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 19773 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें ए-1 ग्रेड में 59, ए-2 ग्रेड में 729, बी-1 में 1867, बी-2 में 3412, सी-1 में 4115, सी-2 में 2512, डी ग्रेड में 113 को स्थान मिला है। जबकि ई-1 में 4071 और ई-2 में 2895 विद्यार्थियों को शामिल किया गया। इस प्रकार 19773 में से 12807 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 6966 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं।
संघ प्रदेश दमन और दादरा नगर हवेली के सेलवास, मोटी दमन, खानवेल, रखोली और गलोंडा केंद्रों के अलावा अगर वलसाड जिला के 27 केंद्रों की बात करें तो इस साल वलसाड हालर रोड केंद्र को सबसे ज्यादा परिणाम मिला है। इस केंद्र पर 1226 छात्रों का नामांकन हुआ था, जिसमें से 12224 छात्रों ने परीक्षा दिया, जिसमें से 1055 छात्रों ने परीक्षा पास की और हालर रोड केंद्र का परिणाम 86.19 प्रतिशत रहा। जबकि सबसे कम 35.50 फीसदी रोनवेल सेंटर का रिजल्ट आया है। रोनवेल केंद्र में 315 छात्रों ने दाखिला लिया था जिसमें से 307 छात्रों ने परीक्षा दी और 109 छात्र पास हुए। वर्ष 2022 के साथ वर्ष 2023 से तुलना करें तो पिछले वर्ष भी वलसाड जिले में सर्वाधिक 83.18 प्रतिशत परिणाम वलसाड हालर रोड केन्द्र का था। जबकि सबसे कम रिजल्ट मांडवा सेंटर का 40.52 फीसदी आया था। चालू वर्ष 2023 में शुरू हुई नानी वहियाण केंद्र में 324 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ था, जिनमें से 321 छात्रों ने परीक्षा दी और 200 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की और इस केंद्र का परिणाम 62.31 प्रतिशत रहा।
 केवल 5 विद्यालयों को 100% परिणाम मिले:-
जिला में 10 फीसदी से कम अंक हासिल करने वाले विद्यालय की संख्या 9 है। 11 से 20 फीसदी रिजल्ट लाने वाले विद्यालयों की संख्या 10 है। 21 से 30 टका परिणाम लाने वाले 18 विद्यालय,  31 से 40 प्रतिशत परिणाम हासिल करने वाले 14 विद्यालय,  41 से 50 प्रतिशत परिणाम लाने वाले 27 विद्यालय, 51 से 60 प्रतिशत परिणाम लाने वाले 33 विद्यालय,  61 से 70 प्रतिशत परिणाम लाने वाले 42 विद्यालय, 71 से 80 प्रतिशत परिणाम लाने वाले 38 विद्यालय, 81 से 90 प्रतिशत परिणाम लाने वाले 41 विद्यालय,  91 से 99 प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने वाले 30 विद्यालय, जबकि 100 प्रतिशत परिणाम हासिल करने वाले 5 स्कूल हैं। जबकि 0 फीसदी रिजल्ट वाले स्कूल का रिजल्ट पिछले साल भी 5 था और इस साल भी 5 है। 100% अधिकतम परिणाम वाले स्कूल मार्च 2022 में 6 था, जबकि इस साल 5 पंजीकृत हुए और 1 स्कूल की कमी हुई है।
वलसाड की सेठ आर. जे. जे. स्कूल के टॉप 5 छात्र:-
वलसाड जिला में ए-1 ग्रेड में 59 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। जिनमें से 5 छात्र वलसाड के सेठ आर. जे. जे. हाई स्कूल गुजराती माध्यम का है। जिसमें प्रथम स्थान पर पटेल ऋषिता मनीषभाई पटेल ने 600 में से 558 अंक प्राप्त कर 93 प्रतिशत प्राप्त किया है। जबकि पर्सेंटाइल रैंक 99.74 फीसदी है। वहीं आहीर व्रज राजेशकुमार ने 600 में से 556 अंक हासिल कर 92.67 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि पर्सेंटाइल रैंक 99.69 फीसदी है। टंडेल कुंजन जगदीशकुमार ने 600 में से 551 अंकों के साथ 91.83 फीसदी अंक हासिल कर तीसरी रैंक हासिल की है। जबकि पर्सेंटाइल रैंक 99.53 है। चौथा स्थान पटेल जिनलबेन दीपकभाई ने 600 में से 547 अंक प्राप्त कर 91.17 प्रतिशत हासिल किया है। जबकि पर्सेंटाइल रैंक 99.38 है। पटेल द्रष्टी संजयभाई ने 600 में से 545 अंक हासिल कर 90.83 फीसदी अंक हासिल कर पांचवीं रैंक हासिल की है। जबकि पर्सेंटाइल रैंक 99.28 पर आ गई है। वहीं आर्चाया फाल्गुनीबेन देसाई ने स्कूल को गौरवान्वित करने वाले चमकते सितारों को बधाई दी है।
पूरक परीक्षा में एक विषय के लिए रु.130 और दो विषयों के लिए रु. 185 शुल्क का भुगतान किया जाना है:- 
मार्च 2023 की परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले या एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों में सुधार की गुंजाइश है। जो अभ्यर्थी एक या दो विषयों में शामिल होना चाहते हैं, वे जुलाई-2023 की पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र अंक पत्र प्राप्त होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट www.gseb.org से ऑनलाइन भरने होंगे। आवेदन पत्र और फीस स्कूल द्वारा केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। व्यक्तिगत रूप से आवेदन स्वीकार करने की पद्धति लागू नहीं है। एक विषय के लिए उम्मीदवारों के लिए शुल्क की राशि 130 रुपये है और दो विषयों के लिए रु. 185 होगा। सरकार द्वारा महिला उम्मीदवारों और विकलांग उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। लेकिन पूरक परीक्षा-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन (पंजीकरण) अनिवार्य है। पंजीकरण के आधार के रूप में शून्य शुल्क रसीद को संरक्षित किया जाना चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर इसे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

Related posts

प्रधानमंत्री की यात्रा के पहले जीआईडीसी में फैक्ट्री में आगजनी। 

cradmin

श्री तीर्थ पंढरपुर में प्रगटेश्वर धाम आछवनी द्वारा 108 कुंडी महाविष्णु यज्ञ का आयोजन किया गया

starmedia news

भारतीय सदविचार मंच के महारुद्राभिषेक में लगी शिव भक्तों की भीड़, हर हर महादेव के लगे जयकारे

starmedia news

Leave a Comment