9.7 C
New York
Saturday, Apr 20, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsगुजरातप्रदेश

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों 90 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित ‘कडोदरा अंडरपास’ का उद्घाटन किया गया 

कडोदरा नगरपालिका द्वारा 2.20 करोड़ रुपये की लागत से कडोदरा जीआईडीसी स्मार्ट पुलिस स्टेशन, अंत्रोली में नवनिर्मित आधुनिक ‘सीसीटीवी निगरानी केंद्र’ का उद्घाटन गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने किया:-
पुल परिवहन के लिए महत्वपूर्ण हैं:- अंडरपास से समय और ईंधन की बचत से उद्यमियों को अपने व्यवसाय का विस्तार करने में मदद मिलेगी:-
जनसंख्या और तकनीक के विस्तार के साथ पुलिस विभाग को आधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए कडोदरा में ‘सीसीटीवी केंद्र’ स्थापित करने का कार्य सराहनीय:- वित्त मंत्री कनुभाई देसाई
‘कडोदरा अंडरपास’ और ‘सीसीटीवी कंट्रोल रूम’ सरकार के विभिन्न विभागों के सामूहिक प्रयासों के माध्यम से नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को बढ़ाने वाली उत्कृष्ट परियोजनाएं हैं:-
24 घंटे सीसीटीवी सर्विलांस के कारण पुलिस विभाग कानून व्यवस्था और जन सुरक्षा कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से और कुशलता से करने में सक्षम होगा:-
निकट भविष्य में जिले के नागरिकों को सरकारी कार्यालयों, पुलों और सड़कों की नवीन एवं आधुनिक परियोजनाओं के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी:- गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
सूरत।  राज्य के मार्ग एवं मकान विभाग द्वारा सूरत जिले के कडोदरा में 90 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित ‘कडोदरा अंडरपास’ का उद्घाटन वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल मंत्री व सूरत जिले के प्रभारी मंत्री कनुभाई देसाई द्वारा किया गया। इसके साथ ही कडोदरा नगरपालिका द्वारा स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत कड़ोदरा जीआईडीसी स्मार्ट पुलिस स्टेशन अंत्रोली में 2.20 करोड़ रुपये की लागत से तैयार आधुनिक अत्याधुनिक सीसीटीवी सर्विलांस सेंटर का उद्घाटन गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने किया।  इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री मुकेशभाई पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे।
बारडोली-कडोदरा के बीच लंबे समय से वाहनों की आवाजाही की समस्या के समाधान के रूप में, राज्य सड़क और भवन विभाग ने मुख्य सड़क से 1.45 मीटर नीचे और 935 मीटर लंबे अंडरपास का निर्माण किया है, जिससे सूरत-बारडोली के लगभग 25 लाख लोगों को आवागमन करने में आसानी होगी। जबकि ‘सीसीटीवी निगरानी केंद्र’ स्थानीय कड़ोदरा क्षेत्र की सुरक्षा व सलामती के लिए वरदान साबित होगा।
इस अवसर पर वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि कडोदरा और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों और मोटर चालकों की सदियों पुरानी यातायात समस्या के स्थायी समाधान के रूप में ‘कडोदरा अंडरपास’ पुल का निर्माण किया गया है। जबकि पुल यातायात की जीवनदायिनी हैं, कदोदरा अंडरपास उद्योगपतियों सहित मोटर चालकों को अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए समय और ईंधन बचाने में मदद करेगा।
मंत्री ने जनसंख्या और प्रौद्योगिकी के विस्तार के साथ-साथ पुलिस विभाग को आधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए कदोदरा में डिजाइन किए गए ‘सीसीटीवी केंद्र’ की स्थापना के लिए पुलिस विभाग और नगर पालिका की सराहना की और लोगों के कल्याण में सबसे आगे रखकर एक विकसित गुजरात के निर्माण के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री ने कडोदरा की तुलना सूरत की औद्योगिक भूमि से करते हुए कहा कि रोजगार के उद्देश्य से इस क्षेत्र में रहने वाले कई अप्रवासी, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर गंभीर यातायात समस्या के परिणामस्वरूप धंधा व्यवसाय के साथ आपात स्थिति में एम्बुलेंस की आवाजाही में कठिनाई का कारण बनता है, वहीं यातायात सहित समस्याओं को दूर करने के लिए ‘कडोदरा अंडरपास’ और ‘सीसीटीवी कंट्रोल रूम’ का निर्माण विभिन्न विभागों के सामूहिक प्रयासों से नागरिकों की सुख-सुविधा सुरक्षा बढ़ाने की उत्कृष्ट परियोजनाएं हैं।
गृह मंत्री ने सड़क एवं भवन निर्माण विभाग द्वारा कम समय में अंडरपास के निर्माण की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कडोदरा स्मार्ट थाने में निर्मित सीसीटीवी सेंटर के माध्यम से पूरे कडोदरा क्षेत्र की सुरक्षा का आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा कि 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी इससे पुलिस विभाग कानून व्यवस्था और जन सुरक्षा का कार्य अधिक दक्ष और प्रभावी ढंग से कर सकेगा।
उन्होंने कहा कि सूरत जिले में 244 करोड़ रुपये की लागत से 33 सड़कों, करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से 2 पुलों और 67 करोड़ रुपये की लागत से 4 नये सरकारी कार्यालयों सहित कार्यों को पूरा किया गया है, जबकि 312 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी जायेगी। जिसमें 110 करोड़ रुपये की लागत से 7 नये शासकीय कार्यालय, 70 करोड़ रुपये की लागत से 3 नये पुल एवं 132 करोड़ रुपये की लागत से 12 नये सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया जायेगा।
इस अवसर पर मंत्रियों द्वारा कदोदरा चौकड़ी के पास स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया गया और विभिन्न पुलिस अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सांसद प्रभुभाई वसावा, विधायक संदीपभाई देसाई, मोहनभाई ढोडिया, ईश्वरभाई परमार, जिला पंचायत अध्यक्ष भावेशभाई पटेल, कडोदरा नगर पालिका अध्यक्ष कल्पेशभाई, प्रादेशिक न. पा. आयुक्त डी.डी. कापड़िया, अग्रणी योगेशभाई व जगदीशभाई पटेल साथ ही पुलिस अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

बोरीवली पूर्व में बिजली के खंभे बिठाने के लिए भूमि पूजन

starmedia news

गीता जयंती के अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी ने तरूण मित्र के वरिष्ठ पत्रकार अमित मिश्रा को किया सम्मानित

starmedia news

वाहन चलाते समय अधिकारियों एवं कर्मियों को सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाना अनिवार्य है, अन्यथा अधिकतम जुर्माना लगाया जायेगा :- जिलाधिकारी

starmedia news

Leave a Comment