7.9 C
New York
Friday, Apr 19, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsगुजरातप्रदेश

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की उपस्थिति में धोडीपाड़ा में आयोजित किया गया 7वां सर्वजाति समूह लग्नोत्सव

कन्यादान सबसे बड़ा दान के रूप में पिछले सात साल से रमनभाई काम कर रहे हैं:- मंत्री कनुभाई देसाई
गरीबों को और गरीब होने से रोकने के लिए सामूहिक विवाह की बहुत आवश्यकता है – राज्य मंत्री भीखूसिंह
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। सांस्कृतिक संस्था उमरगाम द्वारा आयोजित सातवां सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में वित्त, ऊर्जा एवं पेट्रो रसायन मंत्री श्री कनुभाई देसाई एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री भिखुसिंहजी परमार की उपस्थिति में उमरगांव तालुका के धोडीपाडा में आयोजित किया गया। जिसमें 55 जोड़े विवाह बंधन में बंधे।
वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने पिछले सात वर्षों से सामूहिक विवाह जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण सेवा के आयोजन के लिए विधायक श्री रमनभाई पाटकर और उनके सहयोगियों को बधाई दी और कहा कि कन्यादान को सर्वश्रेष्ठ दान कहा जाता है और रमनभाई पाटकर पिछले सात वर्षों से यह कार्य कर रहे हैं और आने वाले वर्षों में यह कार्य करते रहे और समाज की सेवा करते रहते हैं, इसके लिए सभी को बधाई देता हूं। उन्होंने नवविवाहितों को भी आजीवन खुशी रहने का आशीर्वाद भी दिया।
मंत्री श्री भीखूसिंहजी ने नवविवाहितों के सुखी जीवन की कामना करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह की बहुत आवश्यकता है ताकि गरीब अधिक गरीब न हो और सामाजिक रीति-रिवाजों में होने वाले खर्च से बाहर निकल सके। सामूहिक विवाह करना एक बहुत बड़ा उपक्रम है, यह कोई सामान्य बात नहीं है। उन्होंने इस काम को करने के लिए रमनभाई पाटकर को बधाई दी।
उमरगाम विधायक एवं सामूहिक विवाह के मुख्य आयोजक श्री रमनलाल पाटकर ने उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सामूहिक विवाह मुख्य रूप से उन लोगों के लिए आयोजित किया जाता है जो विवाह का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं। यह समाज सेवा का कार्य उपस्थित अतिथियों एवं समाज सेवा दान दाताओं के कारण ही संभव हो सका है। हम भविष्य में भी सभी के सहयोग से इस कार्य को करते रहेंगे।
आयोजकों ने नवविवाहित जोड़े को आलमारी, बिस्तर, सोने की बालियां, हार, पायल, मंगलसूत्र, रामायण, किचन सेट, घड़ी, छत का पंखा, बर्तन आदि जीवन की सभी आवश्यकताओं सहित 38 वस्तुओं का उपहार दिया। दूल्हा-दुल्हन के शादी के बंधन और मंगलसूत्र भी सांस्कृतिक समाज की ओर से ही प्रदान किए गए थे। साथ ही सभी अतिथियों के हाथों से आशा वर्कर बहनों को उपहार स्वरूप साड़ी भी दी गई।
इस अवसर पर वलसाड सांसद डॉ. के.सी.पटेल, जिला पंचायत अध्यक्षा अलकाबेन शाह, डांग विधायक विजयभाई पटेल, धरमपुर विधायक अरविंदभाई पटेल, कपराड़ा विधायक जीतूभाई चौधरी, गणदेवी के विधायक नरेशभाई पटेल, भाजपा जिला संगठन अध्यक्ष हेमंतभाई कंसारा, महासचिव कमलेश पटेल, आपूर्ति अधिकारी काजल गामित , आयोजक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

जिला कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे की अध्यक्षता में किशोर न्याय अधिनियम के सर्वोत्तम क्रियान्वयन पर बैठक आयोजित की गई 

starmedia news

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 17 लाख के चेक का वितरण

starmedia news

संजय सिंह ने पवई तालाब पर छठव्रतियों  के लिए की उत्तम व्यवस्था, स्व आरएन सिंह की प्रतिमा पर किया गया पुष्प अर्पण। 

cradmin

Leave a Comment