10.6 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsउत्तर प्रदेश

कथा के श्रवण मात्र से धुंधकारी को मिला मोक्ष – धनंजयाचार्य

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

जौनपुर। वरचौली, सरायहारखू में आनंद तिवारी के पुण्यकर्मों के उदय की परिणिति स्वरूप श्रीमद भगवद्गीता कथा 27 मई 2023से 02जून 2023 तक आयोजित है। कथा 5 बजे से शुरू होकर 9 बजे तक विराम होता है। कथावाचक धनंजयाचार्य ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से धुंधकारी को मोक्ष प्राप्त हुआ । उसे देवलोक ले जाने के लिए देवगण स्वयं आए। जब सात दिन के श्रवण से ही जीवन सार्थक हो जाता है ,उद्धार होता है, तो नित श्रवण पठन- पाठन हेतु शैक्षणिक पाठ्यक्रम में सम्मिलित कर लिया जाए तो सम्पूर्ण विश्व का कल्याण करने में हमारा देश भारत समर्थ होगा। जहां एक ओर जगह जगह कथा जोरों पर आयोजित है, वहीं धनंजयाचार्य की मधुर वाणी रूपी गंगा डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। अभिनंदनकर्ता , स्वगताकांक्षी अवनीश, अनुराग,अंश,अर्नव,आरव,अनिल,विवेक,विकास एवं प्रमुख आयोजक यजमान आनंद तिवारी सहित पूरे परिवार ने कथा श्रवण कर जीवन धन्य बनाने हेतु श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया है।

Related posts

बालकोत्सव में बीएमसी के बच्चों ने दिखाएं शानदार अभिनय

cradmin

दियावां महादेव मंदिर का महत्व, कैसे और किसने किया शिवलिंग की  स्थापना

starmedia news

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, हुई दर्दनाक मौत

starmedia news

Leave a Comment