10.6 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वापी सलवाव कॉलेज के पांच छात्रों ने किया टॉप और जी.टी.यू. में चार छात्रों ने प्राप्त किया गोल्डन उपलब्धि

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वापी। गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी मास्टर ऑफ फार्मेसी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा परिणाम दिनांक: 31/05/2023 मंगलवार जीटीयू द्वारा घोषित किया गया। हर साल की तरह जीटीयू छात्रों ने इस साल भी टॉप टेन में रहने की परंपरा को बरकरार रखा है। जिसमें फार्मास्युटिक्स शाखा का शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त हुआ जो महाविद्यालय एवं संस्थान के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।
इस घोषित परिणाम में एम. फार्मेसी के चार छात्रों ने जी. टी. यू. टॉप टेन और ब्रांच वाइज रिजल्ट में पांच छात्रों ने संस्थान को गौरवान्वित किया है। जिसमें फार्मास्यूटिकल्स शाखावार परिणाम को देखते हुए बारोट मानसी मनोजकुमार 9.38 सीपीआई और एसपीआई के साथ पूरे विश्वविद्यालय में पहली रैंक हासिल कर संस्था का गौरव बढ़ाया है। इसके अलावा चित्रोडा देवलबेन नरेंद्रभाई, प्रजापति हार्दिक भारतभाई, ओझा वृशांत प्रणय 9.23 सीपीआई और एसपीआई के साथ दूसरी रैंक और प्रजापति हार्दिक नरेंद्रभाई 8.77 सीपीआई और एसपीआई के साथ पूरे विश्वविद्यालय में पांचवां स्थान हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है।
इसके अलावा, जीटीयू टॉप टेन के सीपीआई वार रिजल्ट को देखें तो बारोट मानसी मनोजकुमार ने 9.38 सीपीआई हासिल कर पूरे विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, साथ ही चित्रोडा देवलबेन नरेंद्रभाई, प्रजापति हार्दिक नरेंद्रभाई, ओझा वृशांत प्रणय ने 9.23 सीपीआई के साथ पूरे विश्वविद्यालय में चौथा स्थान प्राप्त कर संस्था का और पूरे वलसाड जिले को गौरवान्वित किया है।
ऐसी स्वर्णिम उपलब्धि के लिए श्री स्वामीनारायण संस्था के संस्थापक परम पूज्य पुरानी स्वामी केशवचरणदासजी, प्रबंध न्यासी परम पूज्य पुराणी स्वामी कपिलजीवनदासजी, पूज्य राम स्वामीजी, ट्रस्टी श्री बाबूभाई सोडवडीया, ट्रस्टी, कैंपस एकेडमिक डायरेक्टर और एम. फार्म हेड डॉ. शैलेश वी. लुहार, परिसर डायरेक्टर श्री. हितेन बी. उपाध्याय, प्राचार्य डॉ. सचिन बी. नारखेड़े सहित स्टाफ ने एम फार्मेसी के विद्यार्थियों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह की उज्ज्वल प्रगति की कामना की।

Related posts

मानसून पूर्व जी/दक्षिण विभाग मलेरिया रोकथाम हेतु सतर्क

starmedia news

 राज्य स्तरीय हैकाथॉन में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज वलसाड के प्रोजेक्ट को प्रथम स्थान मिला

starmedia news

मरोली में कुल्हाड़ी से युवक की हत्या करने वाले को 10 वर्ष की सजा।

cradmin

Leave a Comment