9.2 C
New York
Saturday, Apr 20, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातप्रदेश

“जून माह – मलेरिया विरोधी माह एवं मलेरिया मुक्त गुजरात अभियान-2023” का आगाज

वलसाड जिले के लगभग 3.50 लाख घरों में निगरानी अभियान शुरू किया जाएगा:- 
मलेरिया से बचाव के लिए जिला विकास अधिकारी ने दिशा निर्देश देते हुए निगरानी कार्य में सहयोग करने का अनुरोध किया है:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
 वलसाड।  ‘जून माह – मलेरिया-विरोधी माह’ और वेक्टर-जनित रोग निवारण और नियंत्रण गतिविधियों के भाग के रूप में, मानसून के मौसम में वेक्टर जनित रोगों के प्रसार को रोकने के लिए जून माह को मलेरिया विरोधी माह के रूप में मनाया जायेगा। जिसके अंतर्गत वलसाड जिले की लगभग अठारह लाख जनसंख्या के लगभग 3.50 लाख घरों में स्वास्थ्य कर्मियों एवं आशा बहनों द्वारा निरीक्षण का कार्य किया जायेगा। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों व आशा बहनों द्वारा एंटी लार्वा एक्टिविटी भी कराई जाएगी। इसके अलावा पिछले वर्षों में स्वास्थ्य केंद्र द्वारा गर्भवती बहनों को लगभग 16000 मेडिकेटेड मच्छरदानी भी वितरित की जा चुकी है।
मलेरिया से बचाव के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतें:-
घर और कार्यस्थल के आसपास पानी के भंडारण के कंटेनर को एयरटाइट रखना, हर तीसरे दिन एसी और कूलर ट्रे, प्लांट ट्रफ, बर्ड ड्रिंकिंग ट्रफ की सफाई करना, आगाशी और छज्जा में बारिश का पानी न भरना सुनिश्चित करना, सीमेंट टैंक, सीम, बैरल, पाइप को कवर करना सीढ़ियों के नीचे और टायर, डिब्बे, अनावश्यक मलबे को हटाना, शाम को घर की खिड़कियां और दरवाजे बंद रखना, मच्छरदानी का नियमित उपयोग, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनना, नीम के धुएं का उपयोग और मच्छर रोधी घर में अगरबत्ती करना, जल स्रोतों को ढंका न जा सके तो पोराभक्षक गप्पी मछली रखना, यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित है तो बुखार हेल्पलाइन नं. 14 संपर्क करें अथवा नजदीकी आशा बहन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता या स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें और रक्त परीक्षण करवाएं और बीमारी की रोकथाम के लिए आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों और आशा बहनों को भी आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए जिला विकास अधिकारी मनीष गुरूवानी ने अनुरोध किया है।
यह काम एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है। मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी वलसाड ने कहा कि इन सभी ऑपरेशनों की कड़ी निगरानी जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा की जाएगी।

Related posts

नवकुंभ द्वारा एक शाम देश के नाम हुआ संपन्न

starmedia news

कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन में पुलिस अधिकारियों ने दी  राष्ट्रीय ध्वज को सलामी

starmedia news

वलसाड पुलिस की बड़ी कामयाबी , 16 घंटे में अपहरण की गुत्थी सुलझाई,

starmedia news

Leave a Comment