8.2 C
New York
Friday, Apr 19, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsउत्तर प्रदेश

बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान लाइसेंसी पिस्टल गायब, केस दर्ज

स्टार मीडिया न्यूज, 

रिपोर्ट – राजन कुमार,

बदलापुर। बदलापुर नगर क्षेत्र के वार्ड नं. 11 भलुआहीं गांव में गुरुवार की रात आयी एक बारात में डीजे पर डांस को लेकर मारपीट तथा हर्ष फायरिंग के दौरान एक लाइसेंसी पिस्टल गायब हो गई। पुलिस मामले में दो लोगों पर केस दर्ज कर पिस्टल की तलाश में जुटी है। आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रही है।

तेजीबाजार थाना क्षेत्र के भोसिला (पनिक का पूरा ) गांव निवासी लोदी राम बिंद के पुत्र दिलीप की बारात भलुआही गांव निवासी झगड़ू राम बिंद के यहां आयी थी। जलपान के बाद द्वारपूजा की तैयारी को लेकर डीजे पर डांस चल रहा था द्वारपूजा की तैयारी को लेकर डीजे पर डांस चल रहा था। घराती-बाराती दोनों तरफ से डांस में जुटे थे। इसी बीच बारात में आये एक शस्त्र लाइसेंसी सुमित उपाध्याय पुत्र रमाशंकर निवासी भोसिला थाना तेजीबाजार की पिस्टल लेकर उसका पड़ोसी मनीष उपाध्याय पुत्र रमापति हर्ष फायरिंग करने लगा। उधर डीजे पर डांस को लेकर घराती-बराती आपस में भिड़े थे। इसी बीच सुमित की पिस्टल किसी के हाथ लग गयी। पिस्टल गायब होने की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई। लाइसेंसी तत्काल थाने पर पहुंचकर पिस्टल गायब होने की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गये। जहां सोनू बिंद पुत्र भारत बिंद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बारात में आये सुमित उपाध्याय की पिस्टल लेकर मनीष उपाध्याय हर्ष फायरिंग कर रहा था। जिसका वीडियो भी ग्रामीणों ने पुलिस को उपलब्ध करा दिया है। पुलिस ने सुमित और मनीष के ऊपर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर गायब पिस्टल की खोजबीन में जुटी ! इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि गायब पिस्टल की तलाश में कई टीमें गठित कर जगह-जगह दबिश दी जा रही है।

Related posts

आज से केरल में ब्राह्मण ग्लोबल मीट 2023 का भव्य आयोजन

starmedia news

कोर्ट खुलने में हो रहे विलंब को लेकर अधिवक्ताओं ने की बैठक

starmedia news

Sanjay Pandey BJP State Secretary Maharashtra The Chief Guest At Kajari Mahosatsav Mumbai

cradmin

Leave a Comment