6.2 C
New York
Thursday, Apr 25, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsगुजरातप्रदेश

वापी में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम, वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने किया उद्घाटन

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

वापी । मस्ती और मनोरंजन के माध्यम से बेहतर पर्यावरण के लिए जागरूकता फैलाने के इरादे से, वापी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (वीआईए) ने विभिन्न सरकारी प्राधिकरणों और गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस – 5 जून 2016 को स्ट्रीट फॉर ऑल नामक एक कार्यक्रम शुरू किया गया था।  इसके बाद लगभग हर साल स्ट्रीट फॉर ऑल को बचपन के खेल, मस्ती और फिटनेस गतिविधियों जैसे अनूठे विचारों के साथ आयोजित किया जाता रहा है।

स्ट्रीट फॉर ऑल का 5वां संस्करण 4 जून 2023, रविवार को वापी औद्योगिक एस्टेट के गुंजन आवासीय क्षेत्र में गुंजन पुलिस चौकी से रेमंड्स सर्कल तक सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक आयोजित किया गया। स्ट्रीट फॉर ऑल के 5वें संस्करण का आयोजन गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जीपीसीबी), गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी), अधिसूचित क्षेत्र प्राधिकरण (एनएए), स्थानीय पुलिस विभाग, वापी ग्रीन एनवायरो लिमिटेड (वीजीईएल) और एस्टेट के कई एनजीओ जैसे सेवा भावी चैरिटेबल ट्रस्ट, रोटरी क्लब ऑफ वापी, रोटरी वापी रिवरसाइड, रोटरी क्लब ऑफ वापी वेस्ट, जेसीआई वापी, जीतो वापी, मुस्कान, अग्रवाल महिला समिति, द एलीट्स, स्वच्छ वापी मिशन और फोनिक्स के सहयोग से किया गया।
स्ट्रीट फॉर ऑल के 5वें संस्करण में कई बचपन के खेल जैसे सैक रेस, सांप और सीढ़ी आदि, मनोरंजन के साथ जुंबा, गरबा आदि जैसी फिटनेस गतिविधियां, योग, कीर्तन आदि जैसी आध्यात्मिक गतिविधियां और विचारों को पुनर्चक्रित करने के लिए थीम काउंटर आदि शामिल थे। इस कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रों के 23000 से अधिक रहिवासी शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स मंत्री श्री कनुभाई देसाई के शुभ हाथों से किया गया था। इस मौके पर श्री सतीशभाई पटेल अध्यक्ष वीआईए, श्री मगनभाई सांवलिया उपाध्यक्ष वीआईए, श्री कल्पेशभाई वोरा सचिव वीआईए, श्री राजुल शाह कोषाध्यक्ष वीआईए, श्री चंद्रेश मारू, संयुक्त सचिव वीआईए, श्री योगेशभाई काबरिया, सलाहकार बोर्ड के सदस्य वीआईए, श्री एल एन गर्ग, सलाहकार बोर्ड के सदस्य वीआईए, श्री नानूभाई बंभरोलिया सलाहकार बोर्ड के सदस्य वीआईए, श्री रजनीश आनंद सलाहकार बोर्ड के सदस्य वीआईए, वीआईए कार्यकारी समिति के सदस्य श्री हेमंत पटेल, श्री कौशिक पटेल, श्री प्रभाकर बोरोले, श्री कृष्णानंद हेबले, श्री निमिष शाह, श्री कांतिभाई गोगदानी, श्री हेमांग नाइक, श्री सुनील अग्रवाल, श्री ललित कोठारी, श्री जॉय कोठारी, श्री जतिन मोनानी, श्री जिगर पटेल, श्री विराज Daxini और कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे। यह कार्यक्रम आरती इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एम एम होम्स, फॉर्च्यून लैंडमार्क और कई अन्य लोगों के सहयोग से आयोजित किया गया था।

Related posts

पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे के निर्देश पर चल रहे तकरार दिवस को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद,

starmedia news

पदाधिकारियों ने दी फूलचंद दीक्षित को बधाई

cradmin

दमण के जुगार माफियाओं का अब महाराष्ट्र में एंट्री, तलासरी के मैंगो होटल में जुगार माफियाओं द्वारा चलाय जा रहा है जुगार

starmedia news

Leave a Comment