6.6 C
New York
Friday, Mar 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वलसाड जिला के उमरगाम से ‘मिष्टी प्रोजेक्ट’ की शुरूआत वित्त मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों किया गया 

मैंग्रोव समुद्र के कटाव को रोकेंगे, जलीय जीवन को आश्रय प्रदान करेंगे और इकोलोजिकल सिस्टम को बनाए रखने में भी मदद करेंगे- मंत्री कनुभाई देसाई
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। वलसाड जिला में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुजरात के वित्त, ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल मंत्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में उमरगाम तालुका के मरोली स्थित काल भैरव मंदिर में मैंग्रोव (चेर) का रोपण कर मिष्टी (Mangrove Initiative for Shoreline Habitats and Tangible) प्रोजेक्ट की शुरूआत कराई गई।
भारत के तटीय क्षेत्रों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने की इस परियोजना के शुभारंभ के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अलकाबेन शाह, उमरगाम और कपराडा विधायक रमनलाल पाटकर और जीतूभाई चौधरी भी उपस्थित थे।
जिला स्तरीय पर्यावरण दिवस 2023 की थीम ‘बीट प्लास्टिक’ है। पर्यावरण केवल पेड़ लगाने और उनका संरक्षण करने के बारे में नहीं है बल्कि ‘सतत विकास’ के रास्ते पर चलकर पर्यावरण की बुनियादी पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखने और वायु, जल और भूमि पर हर प्रदूषण को नियंत्रित करने के बारे में है। जिसके अनुसार वलसाड जिला का 3035 वर्ग किमी. भौगोलिक क्षेत्र में अधिक वृक्षारोपण के कारण वन क्षेत्र बढ़कर 937.52 वर्ग किमी (कुल क्षेत्रफल का 30.9 प्रतिशत) वन क्षेत्र हो गया है। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में संभावित परिवर्तन करने, परिवार, दोस्तों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली और व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला से पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए मंत्री व गणमान्य व्यक्तियों के हाथों प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
मंत्री कनुभाई देसाई ने गुजरात को पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश में नंबर वन बताते हुए कहा कि इस समय काफी बदलाव आया है। जलवायु परिवर्तन पर सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने दुनिया के सामने प्रस्तुत किया कि जलवायु परिवर्तन की समस्या कितनी गंभीर और हानिकारक है। कोयला आधारित बिजली उत्पादन से पर्यावरण को बहुत नुकसान होता है, इसीलिए आज गुजरात में नवीकरणीय ऊर्जा पर जोर देने के कारण गुजरात को अन्य राज्यों की तुलना में देश में 82 प्रतिशत सोलार रूफटॉप वाला राज्य बना दिया है। इसी प्रकार प्रदूषित पर्यावरण के कारण समुद्री कटाव भी बढ़ा है, समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र भी क्षतिग्रस्त हुआ है, इसलिए प्रधानमंत्री ने ‘मिष्टी परियोजना’ की शुरुआत की है। जिसमें मैंग्रोव का रोपण एवं संरक्षण कर तटीय क्षेत्रों में पर्यावरण को बनाए रखा जाएगा। मैंग्रोव समुद्र के बढ़ते स्तर से तटीय क्षेत्रों में मिट्टी के कटाव को रोकते हैं, जलीय जीवन के लिए आश्रय प्रदान करते हैं और पारिस्थितिक तंत्र को बनाए रखने में मदद करते हैं। साथ ही तटीय क्षेत्र के लोगों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। प्रधानमंत्री मिशन जीवन पहल के माध्यम से भी ऊर्जा-पानी की खपत के प्रति जागरूक होना होगा। हमारा क्षेत्र देश के कई अन्य क्षेत्रों की तुलना में हरा-भरा है और प्रदूषण को रोककर पर्यावरण की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।
उमरगाम विधायक एवं पूर्व वन मंत्री रमनलाल पाटकर ने पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि एक व्यक्ति को जीने के लिए 428 पेड़ों की जरूरत होती है। हमारे क्षेत्र में वन क्षेत्र अधिक है और वन विभाग के प्रयासों से यह बढ़ भी रहा है। तीमरीयां (स्थानीय भाषा में चेर) कटाव को रोककर समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा भी करता है। उमरगाम में मिष्टी परियोजना की शुरुआत से क्षेत्र में पर्यावरण के संरक्षण में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने पर्यावरण दिवस पर ही नहीं बल्कि हमेशा पेड़ लगाने और उनका संरक्षण करने की अपील भी की। कपराड़ा विधायक जीतूभाई चौधरी ने पर्यावरण की रक्षा और तटीय क्षेत्रों के विकास में मैंग्रोव के लाभों के बारे में भी बताया।
मुख्य वन संरक्षक (दक्षिण सर्कल) एस. मनीश्वर राजा ने प्रासंगिक वक्तव्य दिया। नायब वन संरक्षक (दक्षिण) ऋषिराज पुवार ने सभी का स्वागत किया जबकि आरएफओ अभयजीत सिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर वलसाड जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे, जिला विकास अधिकारी मनीष गुरवानी, उमरगाम तालुका पंचायत अध्यक्ष रमेश धांगडा, पारडी प्रांत अधिकारी डीजे वसावा, पारडी मामलातदार आर. आर. चौधरी, सहायक वन संरक्षक (सामाजिक वानिकी) जीनल भट्ट, आरएफओ धवल पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related posts

नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले कृपाशंकर सिंह

starmedia news

श्री साईनाथ सेवाभावी मंडल बीनवाड़ा के अध्यक्ष योगेश पटेल को ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवार्ड 2023 से किया गया सम्मानित

starmedia news

Leave a Comment