12.5 C
New York
Saturday, Apr 20, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातज्वलंत मुद्दे

नवसारी रेलवे स्टेशन पर टिकटों की कालाबाजारी, हिंदी भाषी महासंघ ने सौंपा रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
नवसारी। नवसारी रेलवे स्टेशन पर दलालों द्वारा टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है। जिसको रोकने के लिए हिंदी भाषी महासंघ द्वारा रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों से दलालों द्वारा 3000  से 4000 रूपया वसूला जा रहा है। अपने गांव जाने वाले यात्री टिकट पाने के लिए लंबी-लंबी लाइन लगाकर खड़े रहते हैं, परंतु लाइन में दलालों द्वारा अपने आदमियों को खड़ा कर देते हैं और उन्हीं दलाल के आदमियों को टिकट दिया जाता है, जिसमें नवसारी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ, जीआरपीएफ और कुछ रेलवे के भ्रष्ट अधिकारी शामिल हैं। नवसारी रेलवे स्टेशन पर दलालों द्वारा लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों से की जा रही लूट को रोकने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश, रेलवे के आईजी, जीआरएम, डीआरएम को पत्र दिया गया है। इसके अलावा नवसारी के संबंधित अधिकारियों को हिंदी भाषी महासंघ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। इसके अलावा रेलवे मैनेजर को 10 दिन पहले सूचित किया गया था। परंतु कोई कार्यवाही नहीं होने पर रेलवे के उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई है। जबकि स्थानीय आरपीएफ द्वारा इस कालाबाजारी को रोकने की बात कही गई है। परंतु हिंदी भाषी महासंघ के अध्यक्ष संतोषभाई शर्मा और संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि दस दिनों के भीतर अगर इन टिकटों की कालाबाजारी नहीं रोकी गई तो गांधी मार्ग से आंदोलन किया जायेगा।

Related posts

पूर्व छात्र के रूप में किया गया उद्योगपति राम प्रकाश पांडे का सम्मान

starmedia news

महावीर स्वामी देरासर महिला मंडल की चौथी वर्षगांठ पर आरती की थाली प्रतियोगिता का आयोजन। 

cradmin

81.2260 किलो गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी की नियमित जमानत याचिका खारिज। 

cradmin

Leave a Comment