10.5 C
New York
Wednesday, Apr 24, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

सरकारी कॉलेजों की श्रेणी में वलसाड की सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज को देश में 10वां और गुजरात में दूसरा स्थान मिला

वलसाड सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज राष्ट्रीय स्तर पर NIRF इनोवेशन-2023 रैंकिंग में सबसे ऊपर:- 
विद्यार्थियों व अध्यापकों द्वारा इनोवेशन क्षेत्र में की गई कई गतिविधियों के आधार दी जाती है रैंकिंग:- 
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
 वलसाड। भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा 5 जून, 2023 को इनोवेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग “नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क फॉर इनोवेशन (NIRF Innovation-2023 का नतीजे घोषित किए गए। राष्ट्रीय स्तर पर दी गई इस रैंकिंग में देश के आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम और अन्य राज्य सरकार के स्वामित्व वाले और निजी क्षेत्र के शीर्ष और प्रतिष्ठित संस्थानों ने विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया। इस रैंकिंग में भाग लेने वाले संगठनों का मूल्यांकन कई मापदंडों के आधार पर किया जाता है।
इस रैंकिंग के लिए साल 2023 के लिए देशभर से करीब 1500 संस्थाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यह रैंकिंग संस्थानों के छात्रों और फैकल्टी द्वारा नवाचार के क्षेत्र में की गई कई गतिविधियों के आधार पर दी जाती है। संस्थान जो अपने छात्रों को नवाचार और उद्यमशीलता के लिए एक उत्कृष्ट वातावरण प्रदान कर सकते हैं, उन्हें रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त होता है। शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत प्रसिद्ध इस रैंकिंग ढाँचे के वर्ष 2023 के घोषित परिणामों में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज वलसाड ने एक अभूतपूर्व एवं उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है।
इस रैंकिंग में सरकारी कॉलेजों की श्रेणी में वलसाड के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज को पूरे देश में 10वां और गुजरात राज्य में दूसरा स्थान मिला है। संस्थान की इस उपलब्धि से पता चलता है कि संस्थान अपने छात्रों को इंजीनियरिंग विषयों में नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक उत्कृष्ट ईको-सिस्टम प्रदान करता है। जिससे छात्र विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार कर रहे हैं। संस्थान छात्रों को उनके इंजीनियरिंग करियर में सफलता के शिखर पर पहुंचने का अवसर प्रदान करता है। संस्थान में संचालित राज्य सरकार की प्रमुख योजना, स्टूडेंट स्टार्ट अप एंड इनोवेशन पॉलिसी के लिए समिति, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत संस्थागत नवाचार परिषद के लिए समिति छात्रों को सलाह, वित्तपोषण, नेटवर्किंग सहित विभिन्न सुविधाएं प्रदान करती है।
संस्था द्वारा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विभिन्न नवीन परियोजनाओं के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर के हैकाथॉन और अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने, पेटेंट करने और भाग लेने के लिए धन, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन प्रदान करता है। लगातार दूसरी बार इस रैंकिंग में संस्था की सफलता के लिए संस्था के प्राचार्य डॉ. वी एस. पुराणी ने छात्रों और अध्यापकों के अभिनव दृष्टिकोण के लिए उनके काम की सराहना की है। संस्थान में इस राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग के समन्वयक डॉ. राजेश मालन, संस्थान के एसएसआईपी समन्वयक डॉ के एल मोकरिया और सभी विभागों के प्रमुखों और SSIP (स्टूडेंट स्टार्टअप एंड इनोवेशन काउंसिल) और IIC (इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल) में लगन से काम करने वाले सभी अध्यापकों व सदस्यों को बधाई दी।

Related posts

बुलेट सवार तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ के बाद सच सामने आया 

starmedia news

महाराष्ट्र के नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस से मिले डॉ योगेश दुबे

starmedia news

 वलसाड जिला कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे की अध्यक्षता में आयोजित की गई सूरत जोन स्तरीय “श्री अन्न” स्पर्धा 

starmedia news

Leave a Comment