7.2 C
New York
Friday, Apr 19, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsप्रदेशमहाराष्ट्र

मानसून पूर्व जी/दक्षिण विभाग मलेरिया रोकथाम हेतु सतर्क

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

मुंबई। वृहन्मुंबई महानगरपालिका जी/दक्षिण विभाग आरोग्य खाता के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेंद्र वि. मोहिते एवं पेस्ट कंट्रोल विभाग के कीटक नियंत्रण अधिकारी आ. प्रशांत कांबले की उपस्थिति में गुरुवार दिनांक 8 जून 2023 को जी/दक्षिण विभाग सभागृह में मानसून पूर्व मलेरिया की रोकथाम करने के उद्देश्य से सभा आयोजित की गई। उक्त सभागृह में जी/दक्षिण विभाग के परिक्षेत्र में आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों के सहायक चिकित्सा अधिकारी,कीटक नियंत्रण विभाग के सभी आरोग्य समन्वयक,मलेरिया सर्वेलेंस विभाग के सभी स.नि.निरीक्षक एवं स.नि.अन्वेषक मुख्य रूप से उपस्थित थे। मानसून पूर्व मलेरिया की रोकथाम के लिए विभिन्न पहलुओं पर मंथन किया गया कि किस तरह से रहिवासियों को मच्छरों से सावधान किया जाए तथा मलेरिया जैसी जानलेवा बिमारी से निजात मिले उस पर विचार किया गया।स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहिते ने सभी को अवगत कराते हुए कहा कि हम सभी को आपसी सामंजस्य बनाते हुए स्वास्थ्य केंद्रों के परिचायिकाओं,प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों,राजनैतिक समाजसेवी कार्यकर्ताओं, प्राइवेट रक्त जांच केंद्रों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर मलेरिया रोकथाम किया जा सकता है।कीटक नियंत्रण अधिकारी आदरणीय प्रशांत कांबले ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मच्छर कहां कहां जन्म लेते हैं ऐसे स्थानों को नष्ट करने में हम सभी की अहम भूमिका होनी चाहिए तो मलेरिया निर्मूलन में आसानी होगी।इसलिए हम सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है यदि हम जागरूकता अभियान चलाएंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।

Related posts

स्वर्गलोक के समान विश्व स्तर का अद्भुत, अलौकिक, प्रेरक, वैचारिक और आध्यात्मिक क्रांति का केंद्र बना माँ विश्वंभरी तीर्थ यात्रा धाम

starmedia news

સ્વચ્છતા હી સેવા અભિયાન મિશન મોડમાં, વલસાડ જિલ્લાના ૩૯ ગામ સાથે અતુલ ફાઉન્ડેશને કર્યા એમઓયુ

starmedia news

वीडियो वायरल होने पर डीडीओ ने सरपंच को किया सस्पेंड

starmedia news

Leave a Comment