12.9 C
New York
Tuesday, Apr 30, 2024
Star Media News
Breaking News
News

नृत्य और गीतों की धुनों पर दिव्यांगों ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध

मुंबई। एक नहीं बल्कि सभी कलाकारों ने दिव्यांग होने के बावजूद नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया, वहीं दृष्टिबाधित बालिकाओं ने अपने मधुर गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दिव्यांग सांस्कृतिक महोत्सव के अवसर पर 24 स्कूलों के 50 दिव्यांग विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया। उंच उंच गगनात तिरंगा डौलाने फडकतो, हृदयातून जयहिंद इस गीत को प्रस्तुत किया।

सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया कलिना द्वारा दिव्यांग सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन मुंबई युनिवर्सिटी कलिना स्थित ग्रीन टेक्नोलॉजी ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर 21 प्रकार की दिव्यांग में से कुछ विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली, वर्षा विद्या विलास, एक्सेस बँक के बिजू पिल्लई, प्रो.मदन दुबे, श्रमिक शिक्षा संस्था के प्रभारी उप निदेशक चंद्रसेन जगताप,

संस्था की अध्यक्षा सुनीता गुप्ता, पूर्व अधिकारी यशवंत मोरे, ट्रस्टी राजेंद्र पुरोहित, सीपीए सलाहकार विनोद साडविलकर, सुजाता सावंत, धनंजय पवार, अमिता शर्मा, गिरीश कटके, रियाज मुल्ला आदि मान्यवर उपस्थित थे। संस्था की सचिव मंजुषा सिंह, राजू गोल्लार एवं कर्मचारियों ने विशेष परिश्रम लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। संचालन वनिता धुरी ने किया। विभिन्न दिव्यांग व बहुदिव्यांग छात्र व अभिभावकों ने इस महोत्सव में उपस्थित दर्ज कर आनंदोत्सव मनाया।

Related posts

बागवानी विभाग के खुले फूल, तने के फूल और कंद के फूलों की खेती में सहायता प्राप्त करने के लिए करें आवेदन

starmedia news

महाराष्ट्र की एसआईटी जांच पर शिवसेना ने उठाए सवाल

cradmin

सेवानिवृत्त एसीपी अविनाश धर्माधिकारी का सार्वजनिक अभिनंदन

starmedia news

Leave a Comment