20.8 C
New York
Friday, May 3, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

वलसाड व वापी एसटी डीपो द्वारा वलसाड-भुज व वापी-डीसा बस सेवा शुरू

वलसाड-भुज का पुशबैक सीट का किराया 379 रूपया जबकि स्लीपर का 459 रूपया होगा
 वापी-डीसा बस का किराया 291 रूपये देना होगा, दोनों बसों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है
स्टार मीडिया न्यूज,
 वलसाड। वलसाड एसटी डीपो से गुरूवार को वलसाड-भुज नई 2*2 स्लीपर बस सेवा की शुरुआत की गई। वलसाड के सांसद डॉ. के.सी. पटेल और विधायक भरतभाई पटेल ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस वलसाड एसटी डिपो से सुबह 11 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 2.35 बजे भुज पहुंचेगी। और दोपहर 1 बजे भुज से चलकर शाम 4.35 बजे वलसाड पहुंचेगी। वलसाड से भुज तक स्लीपर कोच में पुस बैक सीट पर बैठने वालों का किराया 379 रुपये होगी। जबकि ऊपर सोफे पर सोते हुए जाने वालों को किराए के रूप में 459 रुपये देने होंगे। इस अवसर पर वलसाड एसटी मंडल के मंडल निदेशक शैलेश चौहान, मंडल यातायात अधिकारी स्नेहल पटेल और वलसाड डिपो के प्रबंधक अनिल अटारा उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि वापी-डीसा नवीन 2*2 बस को राज्य के पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री व उमरगाम के विधायक रमनलाल पाटकर ने बुधवार को वापी एसटी डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह बस वापी डिपो से 11.30 बजे रवाना होगी और 2.30 बजे डीसा पहुंचेगी। और डीसा से 12.30 बजे रवाना होगी और 1.30 बजे वापी पहुंचेगी। इस बस का किराया 291 रूपया है। जबकि इस मौके पर वलसाड एसटी मंडल के मंडल यातायात अधिकारी स्नेहल पटेल, वापी डिपो प्रबंधक जे.सी. माहला और कर्मचारी उपस्थित थे। वलसाड एसटी मंडल द्वारा दो दिनों में वलसाड-भुज और वापी-डीसा बसें शुरू किए जाने पर यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। दोनों बसों के लिए फिर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। जिसका लाभ लेने के लिए विभागीय निदेशक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में यह कहा गया है।

Related posts

Children’s Welfare School Send Help & Relief for the victims of the floods in Sangli – Satara- Kolhapur Maharashtra

cradmin

 घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम-2005 के अंतर्गत चिखली में कानूनी सेमिनार का आयोजन किया गया

cradmin

विधायक प्रकाश सुर्वे ने हर्निया ग्रस्त युवक को दिया सुनहरा तोहफा

starmedia news

Leave a Comment