10.7 C
New York
Monday, May 6, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइमप्रदेश

 प्रोफेसर का वीडियो आया सामने :- गलत काम के लिए बना रहा था दबाव, कहा- जो चाहोगी वो मिलेगा

स्टार मीडिया न्यूज, 
रिपोर्ट :-राजन कुमार जौनपुर । जौनपुर जनपद के TD डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर प्रदीप सिंह का वीडियो सामने आया है। इसमें वह छात्रा पर गलत काम करने के लिए दबाव बना रहा है। छात्रा ने ही यह वीडियो बनाया है। गुरुवार शाम को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद हड़कंप मच गया। फिलहाल, वीडियो पर कॉलेज प्रशासन ने प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। हालांकि, वीडियो कब का है। पीड़ित छात्रा कौन है ? वह अकेली थी या किसी अन्य के साथ थी ? फिलहाल, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए लाइन बाजार थाने को जांच के निर्देश दिए हैं। प्रोफेसर प्रदीप सिंह प्राचीन इतिहास विभाग में प्रोफेसर है।

1.57 मिनट का है वीडियो !

प्रो. प्रदीप सिंह का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह एक छात्रा से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, कुर्सी पर बैठे हुए वीडियो में सिर्फ वही दिख रहे हैं। बातचीत के दौरान वह छात्रा को रिलेशन के बदले बीएड-टीईटी कराने का ऑफर देता है। यह भी कहता है कि क्या होगा, कुछ नहीं होगा ?

इस दौरान प्रोफेसर ने पूछा कि किसी ने आज तक तुम्हें टच किया है? छात्रा के नहीं कहने पर, कहता है कि किसी को टच करने भी मत देना। किसी के साथ रिलेशन मत रखना। केवल मेरे साथ करना। फिर जो चाहोगी, वह मिलेगा।

सिर्फ यही नहीं, वह छात्रा से ‘किस’ मांगते भी नजर आ रहा है। कहता है, तमाम दवाइयां आती हैं। कुछ नहीं होगा। हालांकि, छात्रा मना कर देती है। लेकिन प्रोफेसर बार-बार इसके लिए दबाव डालता है।

प्राचार्य ने प्रोफेसर से मांगा स्पष्टीकरण, नहीं दिया जवाब:-

इस मामले में TD कॉलेज के प्राचार्य आलोक सिंह से बात की। उन्होंने कहा, “प्रोफेसर प्रदीप सिंह का एक छात्रा से अश्लील बातचीत का वीडियो सामने आया है। अभी छात्रा ने लिखित शिकायत नहीं की है। वीडियो के आधार पर आरोपी प्रोफेसर से वॉट्सऐप और ईमेल पर स्पष्टीकरण मांगा है।

प्रोफेसर से पूछा गया है कि सोशल मीडिया पर आपका जो वीडियो सामने आया है। उस बारे में उनका क्या कहना है। लिखित स्पष्टीकरण दें। प्राचार्य ने कहा कि इस समय ऑनलाइन क्लासेज ही चल रही हैं। इसलिए प्रोफेसर कॉलेज नहीं आ रहे हैं। फिलहाल, उनका कोई जवाब नहीं आया है।

छात्रों ने प्रिंसिपल का ऑफिस में किया घेराव:-

शुक्रवार दोपहर बाद छात्रों के ग्रुप ने प्रिंसिपल डॉ. आलोक सिंह के ऑफिस का घेराव कर दिया। इस दौरान छात्रों और कॉलेज प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक हुई। प्रिंसिपल ने मंगलवार तक कार्रवाई करने का आश्वासन देकर छात्रों को शांत कराया। छात्र नेता अर्पित सिंह ने कहा- हम लोग जब कॉलेज प्रशासन के गलत कार्यों का विरोध करते हैं, तो फर्जी मुकदमा लादकर जेल भेज दिया जाता है। आज जो वीडियो वायरल हुआ है, उससे हमारे कॉलेज की गरिमा गिरी है। यदि मंगलवार तक कार्रवाई नहीं हुई, तो हम लोग एक बड़ा आंदोलन करेंगे।

पुलिस ने की कॉलेज प्रशासन से बात:-

सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। वीडियो सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने बात की गई। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामले में जांच की जा रही है। पीड़ित छात्रा का पता लगाया जा रहा है।

Related posts

शनिवार को वलसाड की पढ़ने वाली जनता को आधुनिक पुस्तकालय का मिलेगा अमूल्य उपहार, वित्त मंत्री कनुभाई देसाई शाम 5 बजे करेंगे शुभारंभ

starmedia news

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की उपस्थिती में शनिवार को वापी के डुंगरा में सिटी सिविक सेंटर का किया जाएगा शुभारंभ

starmedia news

वलसाड स्थित प्रणामी संप्रदाय द्वारा शरद पूनम महोत्सव मनाया गया

starmedia news

Leave a Comment