15.8 C
New York
Thursday, May 16, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsज्वलंत मुद्देप्रदेशमहाराष्ट्र

बीएमसी द्वारा संचालित स्कूलों में चपरासी के 1797 पद रिक्त, आरटीआई से मिली जानकारी

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

मुंबई। शिक्षण अधिकारी कार्यालय द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को दी गई जानकारी में खुलासा हुआ है कि मुंबई मनपा के स्कूलों में चपरासी (शिपाई), कुली और माली- चौकीदार के पद काफी हद तक खाली हैं। मनपा स्कूल में प्यून के कुल 1797 पद रिक्त हैं। जबकि कुलियों के 391 और माली व चौकीदार के 122 पद रिक्त हैं। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मुंबई मनपा में स्कूलों के तहत रिक्त पद की जानकारी मांगी थी। मुंबई मनपा के शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी ने अनिल गलगली को मुंबई मनपा के स्कूलों के अंतर्गत स्कूल प्यून , कुली और माली- चौकीदार के पदों के आंकड़े मुहैया कराए। स्कूल प्यून के कुल स्वीकृत पद 2635 तथा रिक्त पदों की संख्या 1797 है। हमाल के 602 पद हैं तथा वर्तमान में 391 पद रिक्त हैं जबकि माली एवं चौकीदार के 122 पद रिक्त हैं तथा स्वीकृत पदों की संख्या 231 है।
अनिल गलगली के मुताबिक हर स्कूल में प्यून का पद महत्वपूर्ण होता है और ये पद आज काफी हद तक खाली पड़े हैं। इससे विद्यालय स्तर पर दैनिक गतिविधियों को करने में कठिनाई होती है। इस वर्ष शिक्षा विभाग ने धनराशि बढ़ा दी है और रिक्त पदों को तत्काल भरने की आवश्यकता है। अनिल गलगली ने मनपा आयुक्त को पत्र भेज महत्वपूर्ण रिक्त पदों को तत्काल भरने की मांग की है।

Related posts

चोरी की दो बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, दो भागने में हुए सफल 

starmedia news

नहीं थम रही है , प्रदूषण करने वाली कंपनियों की मनमानी

starmedia news

श्री एल जी हरिया मल्टीपर्पज स्कूल की छात्रा ने प्रतियोगिता में प्राप्त किया दूसरा स्थान

starmedia news

Leave a Comment