15 C
New York
Saturday, May 4, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsमहाराष्ट्र

संगीत साहित्य मंच की 98 वीं काव्यगोष्ठी, कवि सम्मेलन के रूप में सम्पन्न

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था संगीत साहित्य मंच की निरंतर चलाने वाली 98 वीं काव्य गोष्ठी का आयोजन शनिवार 17 जून 2023 को किया गया।मुख्य अतिथि शारदा प्रसाद दुबे शरदचंद्र पूर्व प्रधानचार्य तथा वरिष्ठ कवि तिलक राज खुराना की अध्यक्षता और उमेश चंद्र मिश्र प्रभाकर के संचालन में कार्यक्रम सफल रहा।उक्त कार्यक्रम कसार वड़वली में सेंडोबा मंदिर रोड पर स्थित किशोर भोईर साहब के फॉर्महाउस पर बड़ी ही सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।गोष्ठी के शुभारम्भ में सदाशिव चतुर्वेदी “मधुर” ने प्रथम पुष्प स्वरूप मां वीणा पाणी के चरणों मे वन्दना अर्पित किया तथा मंच संचालक महोदय ने सर्वप्रथम नवांकुर कवियत्री संगीता को आमंत्रित किया।संगीता ने रिमझिम फुहारों के बीच बारिश पर एक सुंदर मराठी गीत प्रस्तुत किया तत्पश्चात प्रभाकर ने श्रृंगार रस के धनी अरुण मिश्र अनुरागी को काव्य पाठ के लिए आमन्त्रित किया और “अनुरागी” ने प्रकृति के सौंदर्य और श्रृंगार पर कविता सुनाकर खूब वाह लूटी।कार्यक्रम की अगली कड़ी में वरिष्ठ कवि सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक अजय सिंह ने अपनी कविता के माध्यम से जीवन दर्शन प्रस्तुत किया तत्पश्चात मधुर ने मानवीय गुणों पर आधारित “चंदन सा जीवन” रचना पढ़़कर सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम के अगले पादन पर अरविन्द कुमार सिंह ने मोबाइल में व्यस्त आज की पीढ़ी द्वारा बिगड़े हुए पारिवारिक वातावरण पर सुन्दर वक्तव्य दिया।कार्यक्रम की अगली कड़ी में पूर्व प्राचार्य,वरिष्ठ कवि तिलकराज खुराना ने जीवन सुख के हेतु इन्सान की अन्धी दौड़ पर आसमान को छूने वाली आकांक्षाओं पर चरैवेति चरैवेति नामक संदेशात्मक काव्यपाठ किया।इसी बीच संगीत के गुरु सुमंत शिन्दे सर ने एक सुन्दर मराठी गीत प्रस्तुत किया।इसके बाद संस्था के संयोजक रामजीत गुप्ता ने विवाह की महत्ता पर विशेष कविता के माध्यम से सामाजिक और पौराणिक पहलुओं का विश्लेषण किया।”प्रभाकर” ने नारी शक्ति की सामाजिक,पारिवारिक महत्ता का दृश्य प्रस्तुत करके रिश्तों की अहमियत को संजीदा कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शारदा प्रसाद दुबे ने मां पर बड़ी ही भावपूर्ण कविता का गायन किया और अंत मे फार्महाउस के मालिक संगीत और साहित्य को विशेष प्रोत्साहन एवं महत्व देने वाले किशोर भोईर साहब ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम को खूब सराहा।कार्यक्रम के दौरान धीरे धीरे पूरा हाल श्रोताओं से भर गया और काव्यगोष्ठी ने कवि सम्मेलन का रूप ले लिया।इस दौरान कवियों को अपनी रचनाओं को खुलकर प्रस्तुत करने और तालियां की गड़ गड़ाहट के बीच परिसर में प्राकृतिक सौंदर्य के माहौल का पूरा आनन्द उठाने का मौका मिला।मंच संचालक उमेश मिश्र ने अपने अंदाज में सभी को हँसी खुशी के माहौल में बाँधे रखा।इस पूरे कार्यक्रम की सफलता के लिए मुच्छला कॉलेज में कार्यरत अरविंद कुमार और भोईर साहब के पुस्तकालय, वाचनालय और मंथन कट्टा की सारी व्यवस्था देखने वाली संगीता विशेष सहयोगी रही।अंत मे संस्था के सहसंयोजक सदाशिव चतुर्वेदी “मधुर” ने सभी को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन किया।

Related posts

नगरसेवक विनोद मिश्रा के सामने झुकी मनपा, बंद पड़े काम को करने का लिया फैसला। 

cradmin

 रोटरी क्लब ऑफ वलसाड द्वारा 35 गर्भवती महिलाओं को वितरित किया गया पोषण किट

starmedia news

मोहम्मद सिकंदर आजम कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष नियुक्त

starmedia news

Leave a Comment