19.2 C
New York
Tuesday, Apr 30, 2024
Star Media News
Breaking News
News

अतुल रूरल डेवलपमेंट फंड द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. 

अतुल रूरल डेवलपमेंट फंड द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
वलसाड. समाज के आम लोगों की मदद करने के लिए अथक प्रयास करने वाले अतुल रूरल डेवलपमेंट फंड द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह रक्तदान शिविर का आयोजन अतुल के नजदीक स्थित चीचवाडा गांव में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर किया गया.
इस रक्तदान शिविर में अतुल रूरल डेवलपमेंट फंड के प्रतिनिधि श्री गौतमभाई देसाई व पारसभाई सहित पूरा टीम मौजूद था. वहीं पारडी पारनेरा गांव की सरपंच सुरेखाबेन किरणभाई मेनन, पारनेरा गांव के सरपंच भरतभाई तथा गांव के अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति तथा भारी संख्या ग्रामीणों ने उपस्थिती दर्ज करायी. वहीं गांव के युवाओं के सहयोग से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का श्री गौतमभाई देसाई ने दीप प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर का शुरुआत किया.
इस रक्तदान शिविर में ग्रामीणजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया. इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप मोटिवेशन गिफ्ट प्रदान कर आयोजकों द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया. इस रक्तदान शिविर में कुल 48 युनिट रक्त एकत्रित किया गया.

Related posts

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में आयुर्वेद की महत्वपूर्ण भूमिका

starmedia news

मुक्तिधाम मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन

starmedia news

नल से जल योजना में वलसाड जिले ने हासिल किया शत-प्रतिशत लक्ष्य, पट्टिका का हुआ ई- अनावरण किया गया। 

cradmin

Leave a Comment