11.1 C
New York
Wednesday, Oct 16, 2024
Star Media News
Breaking News
News

मोटापोंढा कॉलेज में अनोखे अंदाज में मनाया गया शिक्षक दिवस. 

मोटापोंढा कॉलेज में अनोखे अंदाज में मनाया गया शिक्षक दिवस.
 वलसाड. वलसाड जिला के कपराड़ा तालुका में स्थित श्री मुंबादेवी कला एण्ड श्रीमती एस. आर. चमारिया कॉमर्स कॉलेज में चर्चासभा के अंतर्गत शिक्षक दिवस मनाने के इस कार्यक्रम की शुरुआत में प्रभारी प्राचार्य श्री डॉ. एस यू पटेल ने प्रासंगिक उद्बोधन किया.  डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली के बारे में ईशा रोहित ने बहुत अच्छा प्रेजेंटेशन दिया. वहीं प्रा. डॉ. अलकाबेन पटेल ने एक प्रेरक गीत गाया. शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले पूर्व छात्रों को सम्मानित करने के लिए मोटापोंढा कॉलेज पिछले 4 वर्षों से पूर्व विद्यार्थियों जो शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट सिद्धि प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं. वे आमंत्री शिक्षक दिवस मना रहे हैं.
 इस कार्यक्रम के तहत प्रा. डॉ. धर्मेश पटेल (सरकारी कॉलेज, भिलाड़), अजयभाई पटेल (प्राथमिक विद्यालय, मोटापोंढा) , डॉ. मेघना पटेल (प्राथमिक विद्यालय, वापी टाउन) उपस्थित थीं. उनके भाषण में शिक्षक दिवस की महिमा, शिक्षकों की भूमिका और कॉलेज की यादें ताजा हो गईं. उन्होंने विभिन्न उदाहरणों से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. प्रा. वी.एन. देसाई और डॉ. आशा गोहिल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगभग 40 छात्रों ने शिक्षक की भूमिका निभाई और शिक्षक दिवस को उत्साह के साथ मनाया. कार्यक्रम का संचालन चर्चा सभा के अध्यक्ष डॉ. आशा गोहिल और पनिता रोहित ने किया.

Related posts

ट्रैफिक मार्शल पर जानलेवा हमला करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

cradmin

महाराष्ट्र राज्य पुरस्कृत शिक्षक वकील पांडेय की सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह सम्पन्न,Service Completion Ceremony of Maharashtra State Awarded Teacher Advocate Pandey Completed

starmedia news

विधायक प्रकाश सुर्वे ने बंद महाराज को भेंट किया चांदी का पखवाज

cradmin

Leave a Comment