15 C
New York
Saturday, May 4, 2024
Star Media News
Breaking News
Events

वलसाड में शिक्षक प्रतिभा खोज सीजन-5 में 61 स्कूल-कॉलेजों के 350 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया. 

वलसाड में शिक्षक प्रतिभा खोज सीजन-5 में 61 स्कूल-कॉलेजों के 350 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया.
रोटरी क्लब द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता, एकल गायन, प्रश्नोत्तरी, समूह गायन, अंताक्षरी, ऑन द स्पॉट स्टोरी टेलिंग, एकल नृत्य और समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
 अतुल विद्यालय प्रथम स्थान पर , दूसरे स्थान पर वल्लभश्रम मेईन कैंपस और तीसरे स्थान पर वल्लभ आश्रम डे बोर्डिंग स्कूल विजेता बने.
वलसाड:-  आमतौर पर शिक्षक बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करते हैं लेकिन शिक्षकों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर नहीं मिलता है. तो रोटरी क्लब ऑफ वलसाड की टीम द्वारा 8 अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें भाषण प्रतियोगिता, सोलो सिंगिंग, क्विज, ग्रुप सिंगिंग, अंताक्षरी, ऑन द स्पॉट स्टोरी टेलिंग, सोलो डांस और ग्रुप डांस जैसी प्रतियोगिताओं में 350 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया.
वलसाड का रोटरी क्लब पिछले 5 वर्षों से वलसाड और नवसारी जिले के स्कूल कॉलेजों के शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रतिभा खोज का आयोजन कर रहा है. वलसाड के मोरारजी देसाई सभागार में आयोजित शिक्षक प्रतिभा खोज में विभिन्न 61 स्कूलों और कॉलेजों से आये हुए शिक्षकों के लिए भोजन की व्यवस्था व रिटर्न गिफ्ट रोटरी क्लब आफ वलसाड की तरफ से मिलता रहे, इसके लिए प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. दिपेश शाह, रो. मनोज जैन व रो. हितेश पटेल द्वारा मेहनत किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी क्लब आफ वलसाड की प्रमुख रो. स्वाति शाह द्वारा किया गया. और उसके बाद सभी समन्वयकों द्वारा प्रत्येक प्रतियोगिता को निष्पक्ष रूप से संचालित किया. जज तरीके रोटरी के सदस्यों व सूरत से आमंत्रित प्रोफेशनल जज द्वारा निर्णय की घोषणा की गई थी. अंत में सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार प्रदान किए गए. जिसमें अतुल विद्यालय प्रथम, वल्लभाश्रम मेइन कैंपस द्वितीय तथा तीसरे क्रमांक पर वल्लभ आश्रम डे बोर्डिंग स्कूल रहा.
इस पूरे आयोजन में प्रमुख दानदाताओं में पारुल यूनिवर्सिटी, डोम्स स्टेशनरी, याही प्रोडक्शन, कॉफी कल्चर, साइज झीरो, पेंटेल बॉलपेन, बिग प्लास्टिक शामिल थे. उनके सहयोग से प्रत्येक शिक्षक को रिटर्न गिफ्ट और पुरस्कार दिए गए. अंत में आभारविधि माननीय मंत्री रो. निराली गज्जर ने किया.

Related posts

वलसाड के मोगरावाड़ी पुलिस मुख्यालय में आयोजित किया गया तालुका स्तरीय “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम

starmedia news

वलसाड स्थित प्रणामी संप्रदाय द्वारा शरद पूनम महोत्सव मनाया गया

starmedia news

विद्यालय के स्थापना दिवस पर आयोजित किया गया समारोह कार्यक्रम

starmedia news

Leave a Comment