17.4 C
New York
Monday, Nov 11, 2024
Star Media News
Breaking News
Election News

अतुल में चुनावी सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया. 

अतुल में चुनावी सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया.
 वलसाड. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर, 2022 के साथ फोटो वाली मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त संशोधन कार्यक्रम-2022 के अंतर्गत 12 अगस्त से शुरू हुआ. इसी के तहत 21 अगस्त 2022 (रविवार), 28 अगस्त 2022 (रविवार),  4 सितंबर 2022 (रविवार) और 11 सितंबर 2022 (रविवार) को विशेष अभियान दिवस घोषित किया गया है. इसी के अंतर्गत अतुल में भी मतदार यादी में नये नाम दर्ज कराने, नाम में सुधार कराने व नाम बढ़ाने तथा नाम को कम कराने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें अतुल कंपनी के महिला व पुरूष कामगार तथा ग्रामीणजनों ने इस शिविर का लाभ उठाया.
वलसाड जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे ने रविवार 4 सितंबर को जिले के 178-धरमपुर (ए.जे.जे.) और 179-वलसाड विधानसभा क्षेत्रों के 5 मतदान केंद्रों का दौरा किया और मतदान की आवश्यक व्यवस्था के संबंध में सुझाव दिए. अपने दौरे के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को 178-धरमपुर निर्वाचन क्षेत्र के  भूतसर, वांकल, फलधरा तथा 179-वलसाड निर्वाचन क्षेत्र के शहरी मतदान केंद्र जिसमें शहर के आवाबाई व शेठ आर. जे. जे. हाई स्कूल तथा अतुल शामिल हैं.
उक्त कार्यक्रम के संबंध में वलसाड जिले में शामिल 5 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1392 मतदान केंद्र हैं. 4 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बूथ स्तर के अधिकारियों की मौजूदगी में मतदारयादी में नाम दर्ज कराने के फार्म नं. 6, नाम में कमी के लिए फार्म संख्या 6-ख, नाम में सुधार के लिए फॉर्म संख्या 7 व आधार लिंक के लिए फॉर्म नंबर 8 भरे गए. यह उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त तक फॉर्म नंबर 6- 10563, फॉर्म नंबर 6-ख – 40406, फॉर्म नंबर 7-2881 और फॉर्म नंबर 8 – 5787, कुल मिलाकर 59637 फार्म प्राप्त हुए. वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश पी शाह भी जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ मतदान केंद्रों का दौरा किया.

Related posts

चुनाव प्रणाली नवसारी जिले की सभी चार विधानसभा सीटों में आदर्श मतदान केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य। 

cradmin

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल वलसाड में आयोजित रोड शो में शामिल हुए। 

cradmin

दिंडोंशी विधानसभा से शिवसेना उम्मीदवार सुनील प्रभू से खास बातचीत – श्यामजी मिश्रा

cradmin

Leave a Comment