15 C
New York
Saturday, May 4, 2024
Star Media News
Breaking News
Election News

वलसाड जिला में 1794 पुलिसकर्मियों का पोस्टल बैलेट मतदान प्रारंभ। जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे ने किया मतदान केंद्र का दौरा। 

 वलसाड। गुजरात विधानसभा आम चुनाव-2022 में वलसाड जिला निर्वाचन प्रणाली युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, होमगार्ड, ग्राम रक्षक दल और सागर रक्षक दल के कर्मी अपने मतदान के अधिकार से वंचित न रहें, इसके लिए चुनाव में डाक मतपत्र से मतदान की विशेष व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे के मार्गदर्शन में जिले की पांच सीटों पर दो दिन यानी 25 व 26 नवंबर को कुल 1794 पुलिस कर्मियों के लिए मतदान शुरू हो गया है। जिसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे ने मोगरवाड़ी पुलिस मुख्यालय स्थित बूथ सेंटर का दौरा किया। इस अवसर पर टाउन प्लानर एवं बैलेट पेपर के नोडल प्रशांत सोनी, पालिका मुख्य अधिकारी संजय सोनी, तालुका विकास अधिकारी राहुल पटेल, सिटी मामलातदार कल्पना चौधरी, पुलिस प्रमुख हेडक्वार्टर के पीआई ए. वी. मकवाना, माइक्रो ऑब्जर्वर विपुल पटेल और एटीडीओ फिरोज खान पठान उपस्थित थे।
पहले दिन शुक्रवार को वलसाड और कपराडा विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ।
विधानसभा आम निर्वाचन-2022 के अंतर्गत वलसाड जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जिला निर्वाचन प्रणाली द्वारा श्रेणीबद्ध तरीके से अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। इस दौरान जिले के पुलिस कर्मियों 1 दिसंबर को मतदान के दौरान बंदोबस्त में होने के कारण मतदान नहीं कर सकते हैं, इसलिए चुनाव अधिकारी द्वारा  25 और 26 नवंबर को पोस्टल बैलेट से वोटिंग कराने की योजना की है। जो पहले दिन वलसाड और उमरगाम विधानसभा क्षेत्रों के पुलिस कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट वोटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें 179- वलसाड विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत 534 व 181- कपराड़ा विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत 293 पुलिस, होमगार्ड, जीआरडी व एसआरडी के जवानों ने मतदान शुरू किया। वलसाड के मोगरवाड़ी पुलिस मुख्यालय के कम्युनिटी हॉल और कपराडा के मामलातदार कार्यालय के मीटिंग हॉल में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ।
शनिवार को धरमपुर, पारडी और उमरगाम विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।
 शनिवार सुबह 10-30 बजे से दोपहर 3-30 बजे तक 178 धरमपुर विधानसभा क्षेत्र के 414 पुलिसकर्मी धरमपुर मामलातदार कार्यालय के हॉल में और 180 पारडी विधानसभा क्षेत्र के 294 पुलिसकर्मी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक पारडी मामलातदार कार्यालय के हॉल में तथा 182- उमरगाम विधानसभा चुनाव क्षेत्र के 259 जवान सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक उमरगाम तालुका पंचायत के कार्यालय कक्ष में डाक मतपत्र से मतदान करेंगे।

Related posts

सावधान ! 31 दिसंबर से पहले नकली शराब का बाजार में बोलबाला, 

cradmin

वलसाड वापी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। 

cradmin

 महाराष्ट्र के भाजपा उपाध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर ने की सनराईज हाइट्स सोसाइटी के लोगों के साथ बैठक । 

cradmin

Leave a Comment