10.7 C
New York
Monday, May 6, 2024
Star Media News
Breaking News
News

पारडी विधानसभा से जीत की हैट्रिक लगाने वाले कनुभाई देसाई एक बार फिर कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

 वलसाड। गुजरात में भारती जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेंद्र पटेल सरकार की शपथविधि पूर्ण हो गई। जिसमें वलसाड जिला के पारडी विधानसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाकर विधायक बने कनुभाई देसाई फिर एक बार कैबिनेट में स्थान मिला है। भूपेंद्र पटेल जब पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तो उस दौरान कनुभाई देसाई को वित्त, ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल मंत्री बनाया गया था। हर व्यक्ति के जीवन में, मन में कुछ क्षमताएं, कुछ प्रतिभाएं होती है। किसी प्रतिभा या क्षमता को देखकर हम कहते हैं कि अमुक व्यक्ति अच्छा या बहुत सजग है, जागरूक है और सहयोग करता है। कनुभाई देसाई अपने सद् व्यवहार , कुशल नेतृत्व व क्षमता के बल पर इस बार एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इसलिए पुन: बार कनुभाई देसाई को महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
कनुभाई देसाई की लोकप्रियता में हुआ इजाफा। 
वलसाड जिला के पारडी विधानसभा सीट से कनुभाई देसाई ने जीत की हैट्रिक लगायी है। पारडी विधानसभा से कनुभाई देसाई 2012 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। कनुभाई देसाई 2012 में इस विधानसभा सीट से 37 हजार 311 वोटों के लीड से जीत हासिल की थी। वहीं 2017 में 52 हजार 46 वोट की लीड से जीते थे। जबकि 2022 में 97 हजार 164 वोट की लीड से विजय प्राप्त किया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कनुभाई देसाई का वोट शेयर जिले में सबसे ज्यादा 64. 23 फीसदी था, जबकि 2022 के चुनाव में उनके वोट शेयर में 10.24 फीसदी की सीधी बढ़त हासिल हुई है। एक तरह से देखा जाए तो कनुभाई देसाई की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है।
गांधीनगर में कनुभाई देसाई को शुभेच्छा देने पहुंचे वलसाड व वापी के भाजपा पदाधिकारी।
गांधीनगर में आयोजित शपथविधि समारोह में कनुभाई देसाई गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद उन्हें शुभेच्छा देने के लिए भारी संख्या में वलसाड व पारडी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे थे। जिसमें प्रमुख रूप से वलसाड जिला भाजपा प्रमुख हेमंतभाई कंसारा, महामंत्री कमलेशभाई पटेल, शिल्पेशभाई देसाई, महेंद्रभाई चौधरी, इसके अलावा पारडी विधानसभा चुनाव इंचार्ज मितेशभाई देसाई, वापी शहर प्रमुख सतीशभाई पटेल, वापी नोटिफाइड भाजपा प्रमुख हेमंतभाई पटेल, वापी नगरपालिका प्रमुख काश्मीरा हेमल शाह, वीआईए प्रमुख कमलेशभाई पटेल, पारडी शहर प्रमुख राजेशभाई पटेल, वापी भाजपा तालुका प्रमुख सुरेशभाई पटेल व पारडी विधानसभा क्षेत्र के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कनुभाई देसाई से मुलाकात कर उन्हें शुभेच्छा दी।

Related posts

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए धरमपुर लेडी विल्सन म्यूजियम में फनवे संडे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

cradmin

समाज को जागरूक करने के लिए माहेश्वरी समाज ने दिखाई, द केरला स्टोरी फिल्म

starmedia news

मनुष्य उच्च कुल में जन्म लेने से नहीं अपितु सत्कर्मों से महान बनता है – पंडित प्रकाश चंद्र पांडे

starmedia news

Leave a Comment