22.7 C
New York
Monday, May 20, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

वलसाड आईसीडीएस शाखा का सशक्त एवं सुपोषित किशोरी अभियान मेला आयोजित किया गया

स्टार मीडिया न्यूज,
वलसाड। वलसाड आईसीडीएस घटक 1, 2 और 3 तथा महिला एवं बाल अधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में पारडी परनेरा गांव की सीमा में स्थित चंद्रमौलेश्वर महादेव मंदिर के सभागार में किशोरियों के लिए मेले का आयोजन किया। जिसमें वलसाड विधायक भरतभाई पटेल, वलसाड तालुका पंचायत अध्यक्ष कमलेशभाई ठाकोर, जिला पंचायत सामाजिक न्याय समिति अध्यक्ष धवलभाई पटेल, जिला एवं तालुका पंचायत सदस्य और पारडी परनेरा सरपंच सुरेखाबेन उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर शिक्षा, पशुपालन, उद्यानिकी पुलिस, बैंक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कृषि शाखा जैसे विभिन्न विभागों के उपस्थित रहे अधिकारियों ने बालिकाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की और प्रत्येक विभाग की योजना के स्टॉल लगाए गए। छात्राओं द्वारा बनाए गए कृति से गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया। आईसीडीएस वलसाड घटक-1,2,3 द्वारा किशोरियों का वजन और ऊंचाई मापी गई। प्रत्येक वर्ग की प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पूर्णा कप प्रदान किए गए।
वलसाड घटक 1, 2, 3 की लड़कियों द्वारा लाइव फूड स्टॉल और तिरंगी सलाद डिश का प्रदर्शन किया गया। छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए प्रोजेक्टर पर विभिन्न विषयों पर शैक्षिक वीडियो उपलब्ध कराए गए। बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बालिकाओं द्वारा वकृत्व प्रतियोगिता का सफलागाथा प्रस्तुत की गई। किशोरियों ने कराटे प्रशिक्षक मनोभाई के साथ प्रदर्शन भी किया गया। इन सभी को प्रोत्साहन के रूप में पूर्णा कप दिए गए। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं उपस्थित सभी लाभार्थियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। छात्राओं के लिए सेल्फी प्वाइंट भी रखा गया था। किशोरी मेला में वलसाड विधानसभा क्षेत्र 1, 2, 3 के बाल विकास योजना अधिकारी एवं आईसीडीएस जिला पंचायत कार्यालय के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किशोरियां मौजूद थीं और उन्होंने भाग लिया। जबकि भोज का आयोजन विधायक भरतभाई पटेल के सहयोग से किया गया था।

Related posts

वापी के सलवाव स्थित बिरला ओपन माइंड ईन्टरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

starmedia news

उत्तर भारतीय सेवा संघ द्वारा दमन में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 

starmedia news

कारीगर को किया लहूलुहान, साड़ी दिखाने को लेकर हुई थी कहासुनी, The artisan was bled, there was an argument over showing the saree

cradmin

Leave a Comment