13.1 C
New York
Friday, May 3, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

वलसाड के श्री मोरारजी देसाई ओडिटोरीयम में आयोजित किया गया लोक दरबार

स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। वलसाड के श्री मोरारजी देसाई ओडिटोरीयम में लोक दरबार का आयोजन वलसाड जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजदीप सिंह झाला व डीवाय एसपी ए के वर्मा की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम के शुरूआती दौर में वलसाड शहर में ट्राफिक समस्या व अवैधनिर्माणों को लेकर लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। वहीं वलसाड जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजदीप सिंह झाला ने सभी लोगों के विचारों को ध्यान पूर्वक सुना और उक्त समस्याओं के निराकरण करने के लिए मिलजुलकर काम करने की बात कही। वहीं वलसाड जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजदीप सिंह झाला के इस पहल पर सभी लोगों ने उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।
श्री मोरारजी देसाई ओडिटोरीयम में आयोजित लोक दरबार में वलसाड शहर के जाने-माने लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। परंतु किसी ने उन व्याजखोरों का मुद्दा नहीं उठाया जो बिना रजिस्ट्रेशन के व्याजखोरी का धंधा कर रहे हैं, जो चौकाने वाली बात थी। जबकि यह लोक दरबार का आयोजन वलसाड जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजदीप सिंह ने उन व्याजखोरों को लेकर आयोजित की थी, जो बिना रजिस्ट्रेशन के व्याजखोरी का धंधा कर रहे हैं।

व्याजखोरों के खिलाफ एक्शनमोड़ में वलसाड जिला पुलिस:-

 वलसाड के श्री मोरारजी देसाई ओडिटोरीयम में आयोजित लोक दरबार में एसपी डॉ राजदीप सिंह झाला ने व्याजखोरी मामलों को लेकर अपनी राय रखी और उन्होंने सभी धर्म ग्रंथों का उदाहरण देते हुए कहा कि व्याज लेना और व्याज देना दोनों गुनाह की श्रेणी में आता है। उन्होंने व्याजखोरी पर अंकुश लगाने तथा जागरूकता लाने के लिए बैठकों का आयोजन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो व्याजखोरों के डर से पुलिस स्टेशन में आकर शिकायत करने से डरते हैं। परंतु उन लोगों से कहना चाहता हूं कि डरने की कोई बात नहीं है, पुलिस प्रशासन आपके साथ खड़ा है, अगर कोई पुलिस स्टेशन में नहीं आना चाहता है तो पुलिस उनके घर जाकर शिकायत दर्ज करेगी।
ट्राफिक व अवैध निर्माण की समस्या मिलजुलकर सुलझाने की जरूरत:-
वलसाड शहर में ट्राफिक समस्या व अवैध निर्माण को लेकर डॉ राजदीप सिंह झाला ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी वलसाड के एक जागरूक नागरिक है और आप सभी वलसाड शहर का भला चाहते हैं, इसलिए तो आप सभी अपना कामधंधा छोड़कर इस लोक दरबार में शामिल हुए हैं। उन्होंने वलसाड शहर के उपस्थित अग्रणियों से एक कमेटी बनाने के लिए कहा, जो यह कमेटी पुलिस के अधिकारी, नगरपालिका के अधिकारी तथा मार्ग व मकान विभाग के अधिकारी के साथ बैठक कर उक्त समस्याओं पर चर्चा करके समाधान निकाला जाये तो बेहतर है, जिससे फुटपाथ पर धंधा करने वाले गरीब वर्ग को भी तकलीफ न हो और सभी समस्याओं का समाधान भी हो जाये। जहां तक पुलिस का सवाल है तो पुलिस प्रशासन हमेशा जनता-जनार्दन के साथ खड़ी है और अपना दायित्व पूरी इमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएगी।

Related posts

रुइया स्कूल ने फूंके जफराबाद अभियान में प्राण / शिक्षकों/ बुद्धिजीवियों की आवाज को भी बल दिया

starmedia news

कृषि प्रायोगिक केंद्र परीया में 18 व 19 को आम की विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी लगेगी

starmedia news

मुंबई विश्वविद्यालय के नवनियुक्त उपकुलपति का राहुल एजुकेशन ने किया सम्मान। 

cradmin

Leave a Comment