20.5 C
New York
Sunday, May 19, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरात

वलसाड पुलिस की बड़ी कामयाबी , 16 घंटे में अपहरण की गुत्थी सुलझाई,

 अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करों का हाथ होने का अंदेशा , पुलिस मामले की तह तक जाएगी –  डॉ राजदीप सिंह झाला
कृष्ण मिश्र “गौतम
स्टार मीडिया न्यूज, वापी
    वापी तालुका के करवडगाम से एक मजदूर परिवार की 5 साल की बच्ची का अपहरण करने वाले नेपाल के गिरोह  को महज सोलह घंटे में पकड़ कर मामले की गुत्थी सुलझा कर वलसाड पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की।
     बता दें की  08 फरवरी को राजस्थान राज्य के बांसवाड़ा जिले के एक श्रमिक परिवार की 5 वर्षीय बालिका का अपहरण वलसाड जिले के करवाड़ गांव में वापी नानापोंधा सड़क पर एक निर्माण स्थल से हुआ था। आरोपी रमेश नेपाली ने बच्ची को बहला फुसला कर अपहरण कर लिया। बच्ची के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने तत्परता से सभी जगहों पर अलर्ट कर मामले की जांच में जुट गई।
     अपराध की गंभीरता को देखते हुए सूरत रेंज के पुलिस महानिदेशक और वलसाड जिले के पुलिस अधीक्षक पीयूष पटेल,  डॉ.  राजदीप सिंह झाला ,वापी डिवीजन के पुलिस उपाधीक्षक बी एन दवे के मार्गदर्शन और निर्देश के अनुसार, वलसाड जिला एलसीबी पुलिस इंस्पेक्टर  वीबी बार्ड, और एसओजी शाखा पुलिस इंस्पेक्टर और  जे एन गोस्वामी के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर वी जी भारवाड़ के अनुसार, अपहृत लड़की को खोजने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था और इन टीमों को जांच के उद्देश्य से मुंबई, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश भेजा गया था.
    प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अपराध में संलिप्त आरोपी रमेश नेपाली नेपाल का रहने वाला है और युवती को मुंबई से उत्तर प्रदेश के रास्ते  नेपाल ले जाने की कोशिश में था। पुलिस द्वारा रेलवे को सूचना के साथ पीड़ित बच्ची  का  फोटो महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्यों के विभाग, रेलवे पुलिस और परिवहन एजेंसी, साथ ही साथ अन्य राज्यों के सामाजिक संगठन और सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विज्ञापन और प्रचार किया गया और आवश्यक तकनीकी जांच की गई।
   इस तरह इस अपराध का शीघ्र पता लगाने के लिए वलसाड जिला पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, जबकि वलसाड जिला एल.सी.बी.शाखा को सूचना मिली कि आरोपी रमेश नेपाली कुशीनगर सुपरफास्ट ट्रेन में मुंबई से गोरखपुर के रास्ते पीड़िता को लेकर वहां से नेपाल जा रहा है.  सूचना के आधार पर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के रेलवे सुरक्षा बल और राज्य रेलवे पुलिस ने आवश्यक मदद की और अपराध में शामिल आरोपी और “लेखले खलंग” उर्फ ​​​​रमेश नेपाली को गिरफ्तार किया।  उपरोक्त ट्रेन में मिली लड़की को सुरक्षित सुपुर्द  किया गया। पीड़िता को खंडवा रेलवे स्टेशन, मध्य प्रदेश से छुड़ाया गया और थाने लाया गया । डूंगरा पुलिस स्टेशन, वलसाड जिले में सूचना देकर पीड़िता को सकुशल उसके माता-पिता को सौंप दिया गया ।
   आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में उसने यह बात बताई है कि वह पहले उत्तर प्रदेश से तीन से चार बच्चों को बहला-फुसलाकर नेपाल ले गया था.  इस मामले में प्रारंभिक पूछताछ जारी है.  आरोपी का कहना है कि वह पिछले पंद्रह से बीस साल से भारत में रह रहा है और पिछले अठारह महीने से वापी करावाड़ में मजदूरी करता है।  बताया जाता है कि इससे पहले वह पिछले आठ साल से मुंबई-गोवंडी में ट्रांसपोर्ट कुली का काम कर रहा था और इससे पहले वह उत्तर प्रदेश के गोंडा और गोरखपुर जिले में मजदूरी का काम करता था.  इस प्रकार वलसाड जिला पुलिस ने अपहरण के अपराध का पता लगाने और केवल सोलह घंटे में लड़की को छुड़ाने और एक अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है।  कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारी/कर्मचारी-पुलिस उप निरीक्षक   के.एम.बेरिया, बी.एच.राठौड़ और एस.ओ.जी.  डूंगरा पोस्ट स्टेशन के पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Related posts

Narendra Modi Fan Club Organised GHUME ENO GARBO Celebration Of Honorable PM Narendra Modi’s 69th Birthday

cradmin

बीएमसी में भ्रष्टाचार तथा नागरिक समस्याओं के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

starmedia news

एबीवीपी संघ प्रदेश द्वारा दमन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुंकार सम्मेलन,Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad’s Hunkar conference organized by ABVP Sangh Pradesh in Daman

starmedia news

Leave a Comment