स्टार मीडिया न्यूज, दमण। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संघ प्रदेश, दमन-दीव व दादरा नगर हवेली द्वारा “विद्यार्थी हुंकार” जिला विद्यार्थी सम्मेलन दमन के फुटबाल ग्राऊंड में आयोजित किया गया। जिसमें दमन, सेलवासा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस सम्मेलन में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र नेताओं ने अपने अपने भाषण दिए और साथ ही इस विद्यार्थी हुंकार सम्मेलन में संघ प्रदेश 3डी को अपना विश्वविद्यालय स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया और आने वाले दिनों में प्रशासन को ज्ञापन के तहत प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इस विद्यार्थी हुंकार सम्मेलन में ए.बी.वी.पी. के गुजरात राज्य मंत्री युतिबेन प्रदीप और केविनभाई पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे।
